केला खाने के फायदे 41 केले खाने का सही समय | banana health benefits hindi


केले Banana hindi word and meaning केला में थाइमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन और फॉलिक एसिड के रूप में विटामिन ए और विटामिन बी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है

 इसके अलावा केला ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है इस जानकारी में केला खाने के नुकसान केले के फायदे व नुकसान केले के औषधीय गुण सुबह खाली पेट केला खाने के फायदे रात में केला खाने के फायदे केले से होने वाले नुकसान पका केला खाने के फायदे पके केले के फायदे सुबह नाश्ते में यदि एक केला खा लिया जाए तो लंच तक भूख लगने की संभावना नहीं रहती अगर आप खेल से जुड़े हुए हैं

तो आप केला डाइट में जरूर शामिल करें
वर्कआउट करने के बाद आपकी बॉडी में एनर्जी की कमी हो जाती है। ऐसी स्थिति में केला ही ऐसा फल है, जो आपकी बॉडी एनर्जी को फिर से लौटाता है

केला खाने के फायदे 41 केले खाने का सही समय banana health benefits hindi

1. भारत केला की खेती में अग्रणी देश है, भारत दुनिया का करीब 23% केला उत्पादन करता है, यहाँ साल भर में करीब 14.2 मिलियन टन केला की पैदावार होती है. महाराष्ट्र भारत में सर्वाधिक केला पैदा करता है.चेहरे की सुन्दरता के उपाय 

2. केला सभी प्रसिद्ध खिलाडियों का प्रिय भोजन रहा है, दो केला आपको 90 मिनट तक उर्जावान रखता है. अगर आपने गौर किया होगा तो टीवी पर जरुर देखा होगा कि खिलाडी ब्रेक में केला जरुर खाते है ,इसका एक कारण यह भी है कि केला शरीर को धीरे धीरे उर्जा देता रहता है और उर्जा-स्तर को बनाये रखता है.

3. केले में ट्राईप्टोफान एमिनो एसिड होता है जो कि सेरेटोंनिन नामक हार्मोन उत्पन्न करता है जिसकी वजह से मूड अच्छा होता है और साथ ही साथ तनाव (Stress) भी दूर होता है.

4. केला में पोटैशियम भरपूर पाया जाता है जोकि रक्त-संचार ठीक रखता है जिससे ब्लड-प्रेशर ठीक रहता है.

5. परीक्षा से पहले केला खाना अच्छा होता है क्योंकि इसमें पाए जाने वाला पोटैशियम दिमाग को चुस्त और अलर्ट रखता है.

6. केला विटामिन B6 का एक बढ़िया स्रोत है जोकि नर्वस सिस्टम को सबल बनाता है, इसके अतिरिक्त याददाश्त और दिमाग तेज करता है.

7. केले की खेती करीब 8000 ईसा पूर्व से होती चली आ रही है, यह माना जाता है कि संभवतः अफ्रीका का पापुआ न्यू गिनिया केला का जन्मस्थल है.

8. केला मधुर, पाचक, वीर्यवर्धक, मांस की वृद्धि करने वाला, भूख-प्यास शांत करने वाला होता है.

9. हड्डी मजबूत बनाना होतो केला प्रतिदिन खाइए ,केले में खास प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होता है जिसका कार्य होता है आपके खाने से कैल्शियम को सोखना और हड्डियों को मजबूत करना

10. केला पोषक तत्वों का खजाना है, केले में थाईमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, विटामिन A, B, B6, आयरन, कैल्शियम, मैगनिशियम, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं.

11. केले का प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पाचन भी ठीक करता है, डायरिया में ये खास फायदेमंद है, केले में पाए जाने वाला पेसटिन तत्व कब्ज को दूर रखता है.

12. अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए केला का सेवन अवश्य करें, इसमें पाए जाने वाला कैरोटिनॉएड एंटीओक्सिडेंट रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है और आपको संक्रमण से बचाता है.

13. मैग्निशियम की वजह से केला जल्दी पच जाता है और मेटोबोलिस्म (उपापचय) को दुरुस्त रखता है, कोलेस्ट्रोल कम करता है.

14. केला ब्लड-शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है .
15. केले में आसानी से रक्त में मिलने वाला आयरन तत्व होता है, केला खाने से खून में हीमोग्लोबिन बढ़ता है इसलिए एनीमिया (रक्ताल्पता) के रोगियों को केला अवश्य खाना चाहिए.

16. दुनिया में केले की 300 से भी ज्यादा किस्मे है, केले की लम्बाई 4 इंच से 15 इंच तक पाई जाती है.

17. ज्यादा केला खाने से अपच हो गयी होतो इलायची खाएं, आराम मिलेगा.

18. केले पर पड़ने वाले भूरे दाग का मतलब होता है कि केले का स्टार्च पूर्णतः प्राकृतिक शर्करा में बदल चुका है, ऐसा केला आसानी से पचता है.
19. केला एसिडिटी दूर करता है और पाचन प्रक्रिया ठीक रखता है.

20. केला जठराग्नि बढाता है साथ ही आमाशय, आंतो की सूजन दूर करने में भी केला लाभप्रद माना जाता है.

21. शराब ज्यादा पीने की वजह से हुए हैंगओवर को ठीक करने के लिए केला-शेक पियें.

22. दिल को मजबूत रखना होतो, 2 केला शहद मिला कर खाएं.

23. वजन बढ़ाने के लिए केला खास असरकारक होता है इसलिए केला ,दूध ,शहद और चुटकी भर इलायची पाउडर मिलाकर प्रतिदिन सुबह केला-शेक पियें या केला खाकर ऊपर से दूध पियें.

24. बच्चों को केला अवश्य खिलाएं क्योंकि यह पोषक तत्वों ,विटामिन ,खनिज तत्वों का खजाना है जिसकी बढ़ते बच्चों को खास आवश्यकता होती है .

25. बवासीर के उपचार के लिए केले के बीच में चीरा लगा के एक चने के बराबर देसी कपूर रख कर केला खा लें, लाभ होगा.

26. खाने के बाद प्रतिदिन केला खाने से मांसपेशियां मजबूत होती है, पाचन सुगम होता है.

27. मुलायम, चमकदार बाल चाहियें हो तो केला में अवोकेडो या कोको पाउडर, नारियल का दूध मिलाकर बालों में 15 मिनट लगे रहने दें.

28. केला शरीर में हर प्रकार की सूजन को दूर करता है.

29. जले हुए स्थान पर केला मसल कर लगायें, जलन शांत होगी.

30. ड्राई आँखों की समस्या में केले का सेवन अवश्य करें, यह सोडियम का स्तर सामान्य करता है और कोशिकाओं में द्रव प्रवाहित करता है.

31. चोट से खून बहना न रुके तो केले के डंठल का रस लगायें.

32. पित्त शांत करने के लिए पका केला देशी घी के साथ खाएं.

33. केला पेट के अल्सर के लिए बहुत राहत देता है, यह पेट में मोटी रक्षक म्युकस लेयर बनाता है जोकि घाव को ठीक करने में सहायक होती है, साथ ही प्रोटीज तत्व पेट में पाए जाने वाले अल्सरकारक बैक्टीरिया से मुक्ति दिलाता है.

34. मुंह में छाले के उपचार के लिए गाय के दूध की दही के साथ केला सेवन करें.

35. कच्चा केला मसल कर उसमे दूध मिलाकर चेहरे पर लगायें, चंमक और निखार आयेगा.

36. 2 केला दही के साथ खाने से पेचिश, दस्त में आराम मिलता है.

37. शारीरिक श्रम करने वालो को केला सेवन मांशपेशियों की जकड़न से बचाता है.

38. केला किडनी के कैंसर से रक्षा करता है.

39. रूखी त्वचा के लिए पका केला मसल कर चेहरे पर लगायें, 20-25 मिनट लगे रखने दें फिर हलके गर्म पानी से धो लें, चेहरा मुलायम, स्निग्ध हो जायेगा.

40. फटी एड़ियों के उपचार के लिए केले का गूदा एड़ियों पर 10 मिनट लगे रखने दें फिर धो लें.

41. कील, मुहांसों की समस्या से निजात पाने के लिए एक केला को मसल कर, शहद, नींबू रस मिलाकर चेहरे पर लगायें, लाभ होगा.

27 Responses check and comments

  1. मेरा वजन48 किलो है लाख कोशिशों के बाद भी वजन बड़ता नही वजन बड़ने केलिए क्या करना चाइये?

    ReplyDelete
    Replies
    1. मुकेश जी, भोजन करने का नियम होता है जैसे की आप कितने अंतराल के बाद और वजन बढ़ाने का समय भोजन करे यहाँ क्लिक से और समझे वजन बढाने के उपाय how to gain weight fast naturally

      Delete
  2. Mai apna weight bdhana chahta hu, koi upay btaye sir

    ReplyDelete
  3. M apna weight bdhana chahta ho koi opaya batai

    ReplyDelete
  4. M apna weight bdhana chahta ho koi opaya batai

    ReplyDelete
    Replies
    1. ठंडी चीज़े खाये जो शारीर में भारीपन और स्टोर हो गर्म और तरल अथबा पेय पदार्थ कम करे और यहाँ क्लिक कर जाने 17 खाना मोटा होने का उपाय आसान तरीके

      Delete
  5. muje mere pair mein jalan hoti hai iska koi upay please..

    ReplyDelete
  6. मेरा वजन 48kg है मै अपना वजन बढाना चाहता हु मेरे दुबले पन से छुटकारा पाने का उपाय बताए

    ReplyDelete
  7. meri age 21 year aur weight 40 kg hai mai weight bhadana chahata hu?

    ReplyDelete
  8. sir mere ghutane me dard hota hai aur uthane baithane me preshani hoti hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही उम्र लिंखें ।

      Delete
  9. ME MANEESH PANDEY MERI AGE 18SAL 6 MONTH HAI MERI 5 FEET HAI ME APNI HIGHT KESE BHADAU

    ReplyDelete
  10. बहुत बढ़िया उपाय हैं, पोस्ट कॉपी पेस्ट करने का अपना ही सुख है. साथ ही हिदायत दी गयी है कि अब आगे कोई और कॉपी मत करो प्लीज. आपके अति-उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें

    ReplyDelete
  11. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  12. लगातार बैठक करने से पाचन क्रिया खराब तथा मोटापा बढता है। तीन दिन मे तीन किलो बजन कम करने का सही तरीका बताये जिससे कोई साईडिफेक्ट व परेशानी नही हो आसान व सस्ता उपाय बताये ।

    ReplyDelete
  13. मर्ज के साथ उम्र का ज़िक्र करें

    ReplyDelete
  14. banana ko kis time khana chahiye jisse hume fyda ho

    ReplyDelete
  15. Sir, I am Tuberculosis, and I am consuming regular dots treatment, will I be able to eat banana for health?

    ReplyDelete
  16. Sir, I am Tuberculosis, and I am consuming regular dots treatment, will I be able to eat banana for health?

    ReplyDelete
  17. सर मुझे कफ की समस्या हैं और मैं नियमित डॉट्स उपचार का सेवन कर रहा हु , क्या मुझे केले का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा ?

    ReplyDelete
  18. केला कफ को बढ़ाता हे तो आप केला को ना खाये...

    ReplyDelete
  19. Khali pet kela nhi khana chaiye to phir subh kela khane se phle kya aahar lena chaiy

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel