लहसून के फायदे, गुण Garlic clove benefits lehsun ke fayde hindi me
20 October 2015
1 Comment
लहसुन Garlic कुल प्याज (एलिएसी) की एक प्रजाति है। - लहसुन खाने के अनेक फायदे हैं। इसमें एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। लहसुन शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है। सर्दी, खांसी के संक्रमण से बचाता है।
लहसुन में सल्फर की मोजूदगी से एक विशेषता गंध देता है जो जीवाणुरोधी होता हे,
लहसुन के लाभ: -
READ >> सोयाबीन के फायदे
लहसुन में सल्फर की मोजूदगी से एक विशेषता गंध देता है जो जीवाणुरोधी होता हे,
लहसुन के लाभ: -
- यदि आप बहुत मोटे हैं और वजन घटाना चाहते हैं, तो एक छोटा उपाय गर्म पानी का एक गिलास में आधा नींबू का रस निचोड़ के नियमित रूप से दो कच्चे लहसुन or दो लौंग के साथ (सुबह और शाम) ले दिन में अंतर
- लहसुन एक प्रबाल एंटीऑक्सीडेंट हे जो एजिंग को रोकता हे
- सर्दी जुकाम में तो यह रामबाण की तरह काम करता है। पाँच साल तक के बच्चों में होने वाले प्रॉयमरी कॉम्प्लेक्स में यह बहुत फायदा करता है। लहसुन को दूध में उबालकर पिलाने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। लहसुन की कलियों को आग में भून कर खिलाने से बच्चों की साँस चलने की तकलीफ पर काफी काबू पाया जा सकता है।
- सफेद बाल काले करने के लिए लहसुन की 5 कलियों को थोड़ा पानी डालकर पीस लें और उसमें 10 ग्राम शहद मिलाकर सुबह -शाम सेवन करें।
- नियमित लहसुन खाने से ब्लडप्रेशर नियमित रहता है। एसीडिटी और गैस्टिक ट्रबल में भी इसका प्रयोग फायदेमंद होता है। दिल की बीमारियों के साथ यह तनाव को भी नियंत्रित करती है
- लहसुन के नियमित सेवन से पेट और भोजन की नली का कैंसर और स्तन कैंसर की सम्भावना कम हो जाती है।
- लहसुन की दो कलियां पीसकर एक गिलास दूध में उबाल लें और ठंडा करके सुबह शाम कुछ दिन पीएं दिल से संबंधित बीमारियों में आराम मिलता है।
- लहसुन की दो कलियों को पीसकर उसमें और एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिला कर क्रीम बना ले इसे सिर्फ मुहांसों पर लगाएं। मुहांसे साफ हो जाएंगे।
- लहसुन दमा के इलाज में कारगर साबित होता है। 30 मिली लीटर दूध में लहसुन की पांच कलियां उबालें और इस मिश्रण का हर रोज सेवन करने से दमे में शुरुआती अवस्था में काफी फायदा मिलता है। अदरक की गरम चाय में लहसुन की दो पिसी कलियां मिलाकर पीने से भी अस्थमा नियंत्रित रहता है।
- टीबी और खांसी में लहसुन बेहद फायदेमंद है। लहसुन के रस की कुछ बूंदे रुई पर डालकर सूंघने से सर्दी ठीक हो जाती है।
- लहसुन डायबिटीज के रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है। यह शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में कारगर साबित होता है।
- लहसुन की एक कली छीलकर सुबह एक गिलास पानी से निगल लेने से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है।साथ ही ब्लडप्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।
- 100 ग्राम सरसों के तेल में दो ग्राम (आधा चम्मच) अजवाइन के दाने और आठ-दस लहसुन की कुली डालकर धीमी-धीमी आंच पर पकाएं। जब लहसुन और अजवाइन काली हो जाए तब तेल उतारकर ठंडा कर छान लें और बोतल में भर दें। इस तेल को गुनगुना कर इसकी मालिश करने से हर प्रकार का बदन का दर्द दूर हो जाता है।
akpke is advertising se mujhe bahut fayde hua thnkas
ReplyDelete