मुफ़्त फ्री कॉल करे ट्रिक call from pc to mobile hindi tips laptop kaise kare
20 October 2015
free call karne ka tarika -
'आइये जानते हैं किस तरह करे मुफ़्त में पूरी दुनियाँ में कॉल' मोबाइल कंपनियों के बढ़ते टैरिफ प्लान और कॉल रेट के चलते एसटीडी और आईएसडी कॉल करने में आपका काफी पैसा खर्च हो जाता होगा।
ऐसे में अगर फ्री में कॉल करने को मिल जाए तो भला कौन नहीं करना चाहेगा आपको आज एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फ्री कॉल कर सकेंगे। अगर आपके पास अपना लैपटॉप या फिर पीसी है और साथ में इंटरनेट कनेक्शन भी है तो आपको कॉल करने के लिए फोन से नंबर डॉयल करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि ऑनलाइन स्काइप और याहू की मदद से आप कहीं भी फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी में याहू मैसेंजर और स्काइप इंस्टॉल करें। स्काइप और याहू को इंस्टॉल करने के लिए गूगल सर्च की मदद से इनके लेटेस्ट वर्जन ही डाउनलोड करें ताकि आपको सभी फीचर मिल सकें।
अब अगर आपका याहू आईडी हैं तो अपनी याहू आईडी और पासवर्ड डालकर उसमें लॉगइन करें, अगर याहू या फिर स्काइप में एकाउंट नहीं है तो सबसे पहले अपना एक एकाउंट बनाएं। एकाउंट बन जाने के बाद दोनों में से किसी भी एकाउंट में लॉगइन करें। लॉगइन करने से पहले ध्यान रखें आपके पास एक माइक हेडसेट होना चाहिए जिससे आप बात कर सकें। याहू मेसेंजर में लॉग इन करने के बाद आपको स्क्रीन पर 18003733411 डायल का ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक करें और कंप्यूटर द्वारा बोले गए सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से सुनें। ये एक तरह का वेलकम मैसेज होगा, मैसेज में आपको फ्री 411 सर्विस चुनने को कहा जाएगा। कंप्यूटर द्वारा बोले जा रहे मैसेज को ध्यान से सुनें और जैसे ही "फ्री कॉल" के बारे में कंप्यूटर कहे वैसे ही आप भी "फ्री कॉल" हेडसेट लगाकर दोहराएं । फ्री कॉल बोलने पर कंप्यूटर आपकी आवाज को डिटेक्ट कर लेंगा। बाद में आप जिस नंबर पर फ्री कॉल करना चाहते हैं वो नंबर डायल करके फ्री कॉल कर सकते हैं।
Free Call karne ke liye sabse phele aapko in website par jana hoga
ye dono website same work karti hai.
airtel, idea, vodafune, bsnl, relaince, docomo
'आइये जानते हैं किस तरह करे मुफ़्त में पूरी दुनियाँ में कॉल' मोबाइल कंपनियों के बढ़ते टैरिफ प्लान और कॉल रेट के चलते एसटीडी और आईएसडी कॉल करने में आपका काफी पैसा खर्च हो जाता होगा।
ऐसे में अगर फ्री में कॉल करने को मिल जाए तो भला कौन नहीं करना चाहेगा आपको आज एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फ्री कॉल कर सकेंगे। अगर आपके पास अपना लैपटॉप या फिर पीसी है और साथ में इंटरनेट कनेक्शन भी है तो आपको कॉल करने के लिए फोन से नंबर डॉयल करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि ऑनलाइन स्काइप और याहू की मदद से आप कहीं भी फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी में याहू मैसेंजर और स्काइप इंस्टॉल करें। स्काइप और याहू को इंस्टॉल करने के लिए गूगल सर्च की मदद से इनके लेटेस्ट वर्जन ही डाउनलोड करें ताकि आपको सभी फीचर मिल सकें।
अब अगर आपका याहू आईडी हैं तो अपनी याहू आईडी और पासवर्ड डालकर उसमें लॉगइन करें, अगर याहू या फिर स्काइप में एकाउंट नहीं है तो सबसे पहले अपना एक एकाउंट बनाएं। एकाउंट बन जाने के बाद दोनों में से किसी भी एकाउंट में लॉगइन करें। लॉगइन करने से पहले ध्यान रखें आपके पास एक माइक हेडसेट होना चाहिए जिससे आप बात कर सकें। याहू मेसेंजर में लॉग इन करने के बाद आपको स्क्रीन पर 18003733411 डायल का ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक करें और कंप्यूटर द्वारा बोले गए सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से सुनें। ये एक तरह का वेलकम मैसेज होगा, मैसेज में आपको फ्री 411 सर्विस चुनने को कहा जाएगा। कंप्यूटर द्वारा बोले जा रहे मैसेज को ध्यान से सुनें और जैसे ही "फ्री कॉल" के बारे में कंप्यूटर कहे वैसे ही आप भी "फ्री कॉल" हेडसेट लगाकर दोहराएं । फ्री कॉल बोलने पर कंप्यूटर आपकी आवाज को डिटेक्ट कर लेंगा। बाद में आप जिस नंबर पर फ्री कॉल करना चाहते हैं वो नंबर डायल करके फ्री कॉल कर सकते हैं।
Free Call karne ke liye sabse phele aapko in website par jana hoga
ye dono website same work karti hai.
airtel, idea, vodafune, bsnl, relaince, docomo