घर में सकारात्मक उर्जा के लिए अपनाएं यह उपाय..Positive Energy Tips


घर में सकारात्मक उर्जा के रास्ते खुले रखना बहुत जरुरी हे. जिससे घर में Positive Energy आती रहे और हम खुशहाल रहें. इसके लिए हमें कुछ आदतें बदलनी हे तो कुछ बदलाव लाने होंगे. आईये जानते हे घर में सकारात्मक उर्जा बनाये रखने के लिए आप क्या कर सकते हे.
Positive Energy Tips

1. गणेश जी की प्रतिमा
गणेश जी की प्रतिमा को सबसे शुभ माना गया हे. एक ही धातु या अलग-अलग धातु की मूर्ति रखने से अच्छे हे की अलग-अलग धातुओं के मिश्रण से तैयार एक प्रतिमा रखें.

2. तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा घर में होना बहुत जरुरी हे. इसके अलावा आप पीले फुल वाला पौधा भी लगायें. 

यह भी पढ़े घर में भूलकर भी ना करें यह 5 काम

3. तस्वीरों का कोलाज
घर के बैठक रूम में परिवार के सभी सदस्यों का कोलाज बनाकर लगायें. इस कोलाज में सभी के चेहरे मुस्कुराते होने चाहिए. इससे घर में Positive Energy बनी रहेगी और तस्वीर को देखकर आप खुश रहेंगे.

4. नमक
घर के किसी कोने में नमक को खुला रख दे. यह घर में मौजूद नेगेटिव एनेर्जी को सौंख लेगा.

5. फिश एक्वेरियम
फिश एक्वेरियम को हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें.

6. पोछा
गुरूवार को छोड़कर प्रतिदिन घर में पोछा लगाना चाहिए.

7. सीढियां
सीढियों के नीचे खाली स्थान छोड़े. इसे पितरों का स्थान माना जाता हे.

0 Response to "घर में सकारात्मक उर्जा के लिए अपनाएं यह उपाय..Positive Energy Tips "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel