भारत के लोग गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हे


हर समस्या का समाधान हे गूगल के पास. चाहे कोई रास्ता पता करना हो या कमाई के साधन ढूँढना हो, किसी के बारे में जानना हो या कुछ बनाना हो सब जवाब हे गूगल के पास. हर देश अपने-अपने हिसाब से गूगल पर कुछ ना कुछ सर्च करता रहता हे,

 लेकिन बात आती हे भारत की. आखिर भारत के लोग गूगल पर क्या सर्च करते हे. कुछ लोग तो टाइटल पढ़कर ही समझ गए होंगे, क्यों पोल खोल रहे हो भाई. आईये जानते हे इंडियन गूगल पर क्या सर्च करते हे.
Indian Search On Google

1. पोर्न

भारत में 92% लोग पोर्न विडियो की साइट्स को सर्च करते हे, बाकि बचे 8 % शायद अपनी उम्र पार कर चुके होंगे. अब तो यह हालत हो गई हे की बन्दा कुछ भी सर्च करता हे तो गूगल खुद सबसे पहले पोर्न दिखा देता हे और कहता हे भाई आप गलत खोज रहे हे असली चीज तो यहाँ हे.

2. स्मार्टफोन 

दुसरे नंबर पर भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सर्च किये जाते हे. भारत आज स्मार्टफोन का एक बहुत बड़ा हब बन चूका हे. आये दिन मार्केट में नए-नए फोन आते रहते हे ऐसे में गूगल के अलावा तो उन्हें कोई जानकारी देगा नहीं. हर फोन के बेहतरीन फीचर भी उन्हें गूगल पर मिल जाते हे. 

3. पैसा कैसे कमाए

भारत में बेरोजगारी भी बहुत हे. ऐसे में इन्टरनेट पर तलाशा जाता हे की पैसे कैसे कमायें. क्या पता कभी कोई कमाई का जरिया मिल जाए. भारत के लोगों को घर बैठे पैसे कमाने में कुछ ज्यादा ही मज़ा आता हे. 

4. फेमस नेता या अभिनेता

चोथे नंबर पर आता हे लोकप्रिय नेता और अभिनेता. जैसे 2014 में सबसे ज्यादा सनी लियोनि और मोदीजी को सर्च किया गया था. 

5. फैशन सबसे अंत में आता हे फैशन. भारत के लोग फैशन से संबधित चीजें भी इन्टरनेट पर ज्यादा देखते हे. जैसे नई कटिंग स्टाइल, नए कपड़े, अभिनेता के कपड़े आदि. इस मामले लड़कियां थोड़ी ज्यादा ही आगे हे.

0 Response to "भारत के लोग गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हे "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel