पसलियों में दर्द होने पर अपनाएं यह घरेलू उपाय..Pasliyo Ka Dard


सर्दी लगने, चोट लगने, अधिक भार उठाने, वायु विकार, ठण्डे पदार्थो का सेवन करने, फेफड़ो में सर्दी का प्रकोप होने या कफ के जमाव से पसलियों में दर्द हो सकता है.


चिकित्सा

1. सरसो के तेल में लहसुन को जला कर बनाया हुआ तेल गुनगुना करने पसलियों पर मालिश करे या तारपीन के तेल से मालिश करने से पसलियों को दर्द में आराम मिलता है. मालिश के बाद कपड़े की पट्टी को सेककर बाधने से अति शीघ्र आराम मिलता है.

2. शुद्ध हींग को गरम पानी में भली प्रकार घोलकर जिन पसलियों में दर्द हो लेप करने से बहुत आराम मिलता है. वायु विकार व् ठण्ड के दर्द में तो आशातीत लाभ मिलेगा.

3. लहसुन की 7 कली छीलकर दो चम्मच घी में डालकर गरम करे. दोनों समय भोजन के साथ इनका सेवन करे. इससे पसलियों का दर्द ठीक हो जायेगा. कम से कम 1 सप्ताह तक करे. यह भी पड़े बादाम के गुण और फायदे

4. पुराने गाय के घी में कपड़छन किया हुआ यानि बहुत महीन सेंधा नमक थोड़ा सा मिलाकर उससे पसलियों पर मालिश करने से पसलियां चलना, पसलियों में दर्द, फेफड़ो में कफ आदि सभी में आराम मिलता है.

0 Response to "पसलियों में दर्द होने पर अपनाएं यह घरेलू उपाय..Pasliyo Ka Dard "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel