पेशाब में जलन होने पर क्या करें..Peshab Me Jalan
23 October 2016
Add Comment
पेशाब में जलन होने पर आप इन उपायों को अपना सकते हे.
चिकित्सा
1. 15 ग्राम धनिया सुखा रात को पानी में भिगो दे. सुबह उसे ठण्डाई की तरह पीस छान कर मिश्री मिला कर पिए, इसमें आँवला भी मिला सकते है.
या
सूखा धनिया कूट पीस कर छान कर इसमें समान मात्रा में मिश्री मिला कर रख ले. सुबह खाली पेट बासी पानी के साथ एक चाय की चम्मच की फंकी ले और उसके बाद एक घण्टे तक कुछ न खायें इसी प्रकार शाम को 5 बजे फिर ले. और 2 घण्टा तक कुछ न खायें. यह मूत्राशय की जलन दूर करने में अद्धितीय औषधि है. आवश्यकतानुसार 3 दिन से 21 दिन तक ले सकते हैं.
चिकित्सा
1. 15 ग्राम धनिया सुखा रात को पानी में भिगो दे. सुबह उसे ठण्डाई की तरह पीस छान कर मिश्री मिला कर पिए, इसमें आँवला भी मिला सकते है.
या
सूखा धनिया कूट पीस कर छान कर इसमें समान मात्रा में मिश्री मिला कर रख ले. सुबह खाली पेट बासी पानी के साथ एक चाय की चम्मच की फंकी ले और उसके बाद एक घण्टे तक कुछ न खायें इसी प्रकार शाम को 5 बजे फिर ले. और 2 घण्टा तक कुछ न खायें. यह मूत्राशय की जलन दूर करने में अद्धितीय औषधि है. आवश्यकतानुसार 3 दिन से 21 दिन तक ले सकते हैं.
यह भी पड़े भुत, प्रेत, आत्माओं के मोजूद होने के 12 संकेत
इस औषधि से मूत्राशय की जलन के अतिरिक्त बासना नही सताती, स्वपन दोष की बीमारी में भी 2-3 खुराक में ही लाभ प्रतीत होगा.
शौच यदि पतले दस्त के रूप मे हो तो दूसरी खुराक शाम 5 बजे न लेकर रात को सोने से आधा घण्टा पूर्व ले. और यदि कब्ज की शिकायत अधिक रहती है तो दूसरी मात्रा शाम को ही लेकर रात को सोते समय इसबगोल की भूसी 5 ग्राम से 15 ग्राम तक तजा पानी से ले सकते हैं.
2. 50 ग्राम प्याज बारीक़ काट कर आधा किलो पानी में उबले. आधा पानी रहने पर छानकर ठंडा करके दो बार दिन में पिलाये पेशाब की जलन दूर होगी.
या
दही में पिसी हुई प्याज मिला कर कुछ दिन खाने से मूत्र की जलन शांत हो जायेगी.
3. मूली के पत्तो के आधा किलो रस में तीन माशे कलमी शोरा मिलाकर पिलाने से पेशाब खुलकर आता है और जलन नष्ट होती है.
इस औषधि से मूत्राशय की जलन के अतिरिक्त बासना नही सताती, स्वपन दोष की बीमारी में भी 2-3 खुराक में ही लाभ प्रतीत होगा.
शौच यदि पतले दस्त के रूप मे हो तो दूसरी खुराक शाम 5 बजे न लेकर रात को सोने से आधा घण्टा पूर्व ले. और यदि कब्ज की शिकायत अधिक रहती है तो दूसरी मात्रा शाम को ही लेकर रात को सोते समय इसबगोल की भूसी 5 ग्राम से 15 ग्राम तक तजा पानी से ले सकते हैं.
2. 50 ग्राम प्याज बारीक़ काट कर आधा किलो पानी में उबले. आधा पानी रहने पर छानकर ठंडा करके दो बार दिन में पिलाये पेशाब की जलन दूर होगी.
या
दही में पिसी हुई प्याज मिला कर कुछ दिन खाने से मूत्र की जलन शांत हो जायेगी.
3. मूली के पत्तो के आधा किलो रस में तीन माशे कलमी शोरा मिलाकर पिलाने से पेशाब खुलकर आता है और जलन नष्ट होती है.
4. अनार का जूस पेशाब की जलन मिटाता है नित्य दो बार दिये.
0 Response to "पेशाब में जलन होने पर क्या करें..Peshab Me Jalan"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅