होठो की सुंदरता बढ़ाने के लिये यह उपाय Khubsurat Hothon
4 October 2016
Add Comment
Khubsurat Hothon Ke Liye Apnaye Yeh Upaay - चमकते और रसीले होठ किसे अच्छे नहीं लगते. यह चेहरे की सुन्दरता इ चार चाँद लगा देते हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको होठों को केसे खुबसूरत बनाये रखे इसके उपाय बताऊंगा.
3. होठो पर पपड़ी जमने पर नाखून या दाँत से कभी न नोचे और मुँह से साँस न ले. मुँह से साँस लेने से भी होठो पर पपड़ी पड़ जाती है. बादाम रोगन लगाने से पपड़ी दूर होकर मुलायम रहेंगे.
4. होठो के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर नियमित रूप से होठो पर लगाये. लिपिस्टक लगानी बन्द कर दो.
उपचार
1. सर्दियों में खुश्की से होठ फट जाये तो उस पर जरा सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर हौले-हौले मृदुता से मलने या लगाने से होठ चिकने और मुलायम होते हैं.
2. होठो को फटने से बचाने के लिए सरसो का तेल या गुनगुना घी नाभि पर लगाये.
यह भी पढे - 7 फ़ूड जो बदल देंगे आपके चेहरे की रंगत
1. सर्दियों में खुश्की से होठ फट जाये तो उस पर जरा सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर हौले-हौले मृदुता से मलने या लगाने से होठ चिकने और मुलायम होते हैं.
2. होठो को फटने से बचाने के लिए सरसो का तेल या गुनगुना घी नाभि पर लगाये.
यह भी पढे - 7 फ़ूड जो बदल देंगे आपके चेहरे की रंगत
3. होठो पर पपड़ी जमने पर नाखून या दाँत से कभी न नोचे और मुँह से साँस न ले. मुँह से साँस लेने से भी होठो पर पपड़ी पड़ जाती है. बादाम रोगन लगाने से पपड़ी दूर होकर मुलायम रहेंगे.
4. होठो के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर नियमित रूप से होठो पर लगाये. लिपिस्टक लगानी बन्द कर दो.
5. दही के मक्खन में केसर मिलाकर होठो पर मलने से लालिमा आती है.
0 Response to "होठो की सुंदरता बढ़ाने के लिये यह उपाय Khubsurat Hothon"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅