क्या गर्भ निरोधक गोलियाँ खाना हानिकारक है? जानिये इसकी सच्चाई
4 October 2016
Add Comment
भारत की 8 करोड़ से भी अधिक महिलाए इन गोलियों का सेवन कर रही हैं क्योंकि उनके लिए ये गोलियाँ नियमित रूप से खाना एक सरल व् सुविधा जनक उपाय है. इसके सेवन से महिलाओं को गर्भ-निरोध के अलावा अनेक बीमारियों से भी लाभ मिलता है.
अनेक रोगों में भी लाभप्रद है
नये वैज्ञानिकों ने इन धारणाओं को गलत सिद्ध कर दिया है कि गर्भ-निरोधक गोलियां हानिकारक होती है क्योंकि इन गोलियों के नियमित सेवन से अण्डाशय व् जनन तंत्र के कैंसर का बचाव होता है. मासिक धर्म के पहले व् बाद की पीड़ा से बचना, मासिक धर्म नियमित होना, गर्भ ठहरने के मानसिक तनाव से बचना, पेढु में सूजन वाले रोग से बचना, गर्भाशय की रसौली(फाब्राइड), स्तर कैंसर, आदि बीमारियों में भी लाभ मिलता है.
डॉक्टर की सलाह से ले
कई बार कुछ महिलाओं को गोलियाँ रास नही आ पाती इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर लेना चाहिए. read >>ताकत बढ़ाने की दवा फल खज़ाना
गोलियाँ शुरू करने के बाद कुछ मामूली तकलीफ होने पर उन्हें नजरअंदाज करने की भी सलाह डॉक्टर से लेकर इसका सेवन करे, छोड़े नही.
अनेक रोगों में भी लाभप्रद है
नये वैज्ञानिकों ने इन धारणाओं को गलत सिद्ध कर दिया है कि गर्भ-निरोधक गोलियां हानिकारक होती है क्योंकि इन गोलियों के नियमित सेवन से अण्डाशय व् जनन तंत्र के कैंसर का बचाव होता है. मासिक धर्म के पहले व् बाद की पीड़ा से बचना, मासिक धर्म नियमित होना, गर्भ ठहरने के मानसिक तनाव से बचना, पेढु में सूजन वाले रोग से बचना, गर्भाशय की रसौली(फाब्राइड), स्तर कैंसर, आदि बीमारियों में भी लाभ मिलता है.
डॉक्टर की सलाह से ले
कई बार कुछ महिलाओं को गोलियाँ रास नही आ पाती इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर लेना चाहिए. read >>ताकत बढ़ाने की दवा फल खज़ाना
गोलियाँ शुरू करने के बाद कुछ मामूली तकलीफ होने पर उन्हें नजरअंदाज करने की भी सलाह डॉक्टर से लेकर इसका सेवन करे, छोड़े नही.
0 Response to "क्या गर्भ निरोधक गोलियाँ खाना हानिकारक है? जानिये इसकी सच्चाई"
Post a Comment