उलझे सवालों का कैसे करें सामना How To Face Hard Questions


परिवार, सामाजिक कार्यक्रम, office, party या कहीं है ऐसे उलझे सवालों का सामना करना पड़ता हे जिसका हम तुरंत जवाब नहीं दे पाते. कई लोग ऐसे मोके पर निराश हो जाते हे और हकलाने लगते हे या फिर हंस देते हे. ऐसी प्रतिक्रिया ना सिर्फ हमारी छवि को प्रभावित करती हे, बल्कि हमारे आत्मविश्वास पर भी बुरा असर डालती हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ टिप्स बता रहा हु जिससे आप उलझे सवालों का सामना कर सकेंगे.
1. सहज बने रहें
हमेशा याद रखें की तुरंत कुछ कहने से अच्छा हे की थोडा समय लेकर ढंग से जवाब दिया जाये. इसलिए सवाल कैसा भी हो, सहज रहें. सवाल करने वाले का मुहं बंद होते ही, आपका मुहं खोल लेना जरुरी नहीं हे. आप विचार करने और जवाब देने के लिए कुछ समय ले सकते हे. READ NEXT ->>जानिये इन चार धर्म के पर्सनल कानून के बारे में

2. सवाल दोहराने को कहे
कई बार शोर-शराबा या ध्यान ना होने के कारण सवाल ठीक से नहीं सुन पाते. इसलिए उसे दोहराने के लिए कहें, भले ही आपने सवाल अच्छे से सुन लिया हो. इससे आपको सोचने का टाइम मिल जायेगा.

3. सवाल से जुड़ा सवाल करें
कई बार समाज की बात करते-करते कोई आपसे पूछ ले की आपका बच्चा भी बिगड़ रहा हे, तो उससे पूछे की बिगड़ने से आपका क्या मतलब हे. हो सकता हे जिसे वह बिगड़ना मान रहा हे, वह आपके लिए बच्चों की स्वभाविक फ्रीडम हो. इसलिए ऐसा सवाल आने पर आप उनसे जुड़ा सवाल करें.

4. सवाल को स्पष्ट (Clear) करने को कहें
कई बार सवाल वाकई उलझाऊ होते हे, ऐसे समय में आप खुद उलझने के बजाय सवाल करने वाले से कहे की आपकी बात ठीक से समझ नहीं आई या में आपका सवाल समझ नहीं पाया. इससे गेंद आपके पाले में चली जाती हे और जितनी देर में वो अपनी बात साफ़ करता हे, आप कोई अच्छा सा जवाब सोच सकते हे.

0 Response to "उलझे सवालों का कैसे करें सामना How To Face Hard Questions"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel