ये 4 दिमाग हेल्थ के लिए बहुत नुकसानदायक हे Dimag


हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें हे जो हम पर लगातार बुरा असर डाल रही हे. लेकिन इनकी और हमारा ध्यान नहीं जाता. आज की इस पोस्ट में, में आपको ऐसी ही दिमाग खराब करने वाली चार चीजों के बारे में बताऊंगा.
1. कीटनाशक..Keetnashak
खेतों में छिडके जाने वाला कीटनाशक ना केवल कीड़ो को मारता हे बल्कि आपके दिमाग में मोजूद कुछ अहम कणों को भी मार देता हे. इससे पारकीन्स होने का खतरा बढ़ जाता हे. खास कर गर्भवती महिलाओ को देखा गया हे की कीटनाशक के कारण शिशु का दिमाग ठीक से विकास नहीं कर पाता हे. इसलिए फल-सब्जियां धोकर खाएं.

जानिये बुखार की आम दवा पैरासिटामोल के बारे में और क्या हे इसके नुकसान

2. धुंआ..Smoke
गाड़ियों से निकलने वाल धुंआ हो, लकड़ी या कोयले की आग का धुंआ या फिर सिगरेट का, इन सब में PH यानी पोलीसाइक्लिक एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन होते हे. रिसर्च से पता चला हे की जिन बच्चों के शरीर में इनकी मात्रा अधिक होती हे, उनका IQ सामान्य से कम होता हे. यह बच्चे पढाई में ध्यान नहीं लगा पाते हे और इन्हें डिप्रेशन का भी खतरा रहता हे. 

जानिये मिर्गी का आयुर्वेदिक इलाज

3. पारा..Para
हालांकि कई जगह पर पारे के इस्तेमाल पर रोक हे लेकिन घर में मोजूद कई चीजों पर पारा होता हे जैसे की बल्ब, बेटरी और कई बार तो ब्लीचिंग क्रीम में भी. यह रक्त कोशिकाओं में जमा हो जाता हे और दिमाग तक पर्याप्त खून को पहुँचने नहीं देता. अत्यधिक पारे से लकवा भी हो सकता हे.

4. पीसीबी..PCBपोली क्लोरीनेटेड बायफिनाइल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक उपकरणों में होता हे. हालाँकि इनके खतरों को देखते हुए पिछले कुछ सालों में PCB के इस्तेमाल में कमी आई हे. यह तंत्रिका तन्त्र पर बुरा असर डालता हे जिससे इन्सान पागल भी हो जाता हे. इसके अलावा यह केंसर का भी कारक हे.

0 Response to "ये 4 दिमाग हेल्थ के लिए बहुत नुकसानदायक हे Dimag"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel