तलवे में होते हैं ये निशान किस्मत वाले होते हैं


समुद्र शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के पैरों के तलवे देखकर उसके स्वभाव, चरित्र, भूत, भविष्य व वर्तमान के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। तलवे की बनावट के साथ उस पर बने चिह्न भी अच्छे-बुरे फल प्रदान करते हैं। तलवे के प्रत्येक चिह्न का अपना निश्चित स्थान और महत्व होता है।


तलवे देखकर किसी व्यक्ति के आचार-विचार और गतिविधियां जानने का प्रथम प्रयास भारत में ही हुआ था। इस विद्या का सारा श्रेय हमारे ऋषि-मुनियों को ही जाता है। जानिए कैसे तलवे वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है-

1. जिन लोगों के तलवों में शुभ चिह्न जैसे- कमल का फूल, शंख, छत्र, तलवार, सांप, झंडा व बाण होते हैं, वे किस्मत वाले होते हैं। ऐसे लोग राजा के समान जीवन जीते हैं।

2. जिन लोगों के तलवे सांवले या मटमैले रंग के होते हैं, वह हर परिस्थिति में खुश रहने वाले होते हैं। उनका सामाजिक व पारिवारिक जीवन भी सामान्य रहता है। उन्हें अपने जीवन में कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। ऐसे लोगों के पास धन भी पर्याप्त रहता है। लोगों को खुश रखना इन्हें अच्छी तरह से आता है।(यहाँ क्लिक कर जाने नमस्कार करने के फायदे व अर्थ Benefits Sun Salutation)

3. सफेद रंग के तलवे वाले लोग शराब व अन्य नशे के आदि हो सकते हैं। ऐसे लोग अच्छे-बुरे व पाप-पुण्य का कम विचार करते हैं। उन्हें जो ठीक लगता है, वही करते हैं। ऐसे लोगों का जीवन समाज व परिवार के लिए कष्टदायी रहता है।

4. जिस लोगों के तलवे का रंग मटमैला होता है, वह अपराधी किस्म के हो सकते हैं। ऐसे लोग दूसरों को डरा-धमका कर अपने स्वार्थ की पूर्ति करते हैं। अपना काम करवाने के लिए ऐसे लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। परिवार में भी सब इनसे डरते हैं।
5. जिन लोगों के पैर का तलवा काला होता है, वह संतानहीन हो सकते हैं। ऐसे लोग अनेक बीमारियों का शिकार रहते हैं और जीवन भर किसी न किसी कारण परेशान रहते हैं। ये लोग जीवन भर पैसों की तंगी में जीते हैं।

6. जिन लोगों के तलवों में गड्ढा नहीं होता अर्थात जिसके पैर के तलवे एकदम सपाट होते हैं, ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं। ये लोग सामाजिक जीवन जीते हैं। हर एक के काम आना इनका स्वभाव होता है। ऐसे लोग मेहनती भी होते हैं और अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते हैं।

7. जिन लोगों के तलवे की एक रेखा एड़ी से निकलकर अंगूठे के मध्य भाग में पहुंचती है, ऐसे लोग धनवान होते हैं और उन्हें जीवन भर धन की कमी नहीं होती, लेकिन धनवान होने पर भी लालची होते हैं। इनका लालचीपन ही इन्हें बुरा इंसान बना देता है

1 Response to

  1. my nme is updesh pal D.O.B-04/7/2000 ma 12 ma hu cbse board meri kitni percentage ayagii or job ka bara ma btaooo sir plzz

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel