Share Market me Paisa Kaise Lagaye 2023 | Money Investment tips hindi


Share market in Hindi 2022 शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं अगर आप यह जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह आये है शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स शेयर कैसे खरीदते है शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें भविष्य में बढ़ने वाले शेयर शेयर मार्किट गाइड पीडीऍफ़ इन हिंदी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर? भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 शेयर बाजार में कैसे करें निवेश की शुरुआत आज समझे स्टॉक सिलेक्शन से लेकर स्टॉक को कैसे खरीदे और कब बेचे और कितना पैसा आपको share market invest करना चाहिए 


अधिकतर नए लोग Share market में दूसरे के बातों में आकर या देखकर लोग शेयर मार्किट में अकॉउंट ओपन करा लेते है और पैसा लगा देते है है जबकि यह मार्किट नए लोगो के लिए या कहे बिना जानकारी लिए किसी भी शेयर स्टॉक लगना आपके पैसे डुबो सकता सकता है 

share market investment tips HINDI 


पहले समझे शेयर बाजार में मुख्य रूप से 3 तरीके से पैसे लगाए जाते है

  1. Intraday Trading
  2. Swing Trade Stocks
  3. Long Trade

Intraday Trading kya hai or Intraday Trading kaise kare 


Intraday इंट्राडे का मतलब दिन में स्टॉक खरीद बेचने से प्रॉफिट शुरुआत में Intraday Trading इस क्षेत्र में बहुत एक्सपीरियंस की जरुरत होती है अगर आप नए है तो इसमें पैसा लगाने से बचे 

swing trade यह एक छोटी अवधि का ट्रेड होता है नए और पुराने लोगो के लिए सेफ ट्रेड माना जाता है जिसमे आपको सिखने के साथ प्रॉफिट भी होते रहेंगे 

Long Trade इन्वेस्ट यदि आप पैसा एक दो साल के लिए लगाना चाहते है तो इसे चुन सकते हैं या बेहतर मुनाफा देगा 


How to invest in share market for beginners in hindi 


  1. अगर आप नए है तो थोड़े पैसे से शेयर बाजार में शुरुआत करे ना की ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में कोई बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने से बचे 
  2. कोई भी शेयर Stock खरीदने से पहले हमे एक बढ़िया स्टॉक को चुनना चाहिए स्टॉक्स का चयन हमेशा कंपनी की ग्रोथ को देखकर करें उसी कंपनी में निवेश करें, जिसका बिजनेस अच्छा हो और उस बिजनेस को चलाने वाला मैनेजमेंट अच्छा हो कोरोना काल में मेडिसिन हेल्थ स्टॉक ने अच्छा रिटर्न्स दिआ या आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार बाइक की तरफ जा रहा है जो अच्छा मुनाफा देगा
  3. स्टॉक का प्राइस 500 से 3000 के अंदर है तो उसे खरीदने के लिए चुन सकते हैं शेयर्स वॉल्यूम ज्यादा होना चाहिए 
  4. किसी भी स्टॉक को चुनने से पहले एनालिसिस करने का कोशिस जरूर करे क्योंकि यह काम करने से आपका पैसे लगाने के प्रति आधा डर समाप्त हो जाता हैं
  5. शेयर खरीदने के बाद कुछ समय के लिए स्टॉक परफॉर्म करने के लिए छोड़ दे 
  6. पहले ही तय कर ले प्रॉफिट परसेंट बाद में ज्यादा लालच के लिए अपने सेट किये हुए प्रॉफिट से आगे नहीं जाने दे
  7. 3 से 5 % का प्रॉफिट किसी भी स्विंग ट्रेडिंग के लिए काफी है
  8. शेयर बाजार में जब भी गिरावट आए घबराएं नहीं अपने निवेश को बढ़ाने बढ़ाएं अक्सर रिटेल निवेशक को जब तक कमाई होती है, तब तक वो निवेश में बने रहते हैं. लेकिन जैसे से बाजार में गिरावट का दौर चलता है, रिटेल निवेशक घबराने लगते हैं, और फिर बड़े नुकसान के डर से शेयर सस्ते में बेच देते हैं. जबकि बड़े निवेशकर खरीदारी के लिए गिरावट का इंतजार करते हैं

शेयर खरीदने के नियम Share me paisa kaise lagaye 2022

मेरे पास 10000 रूपए है और मैं icici bank के शेयर खरीदना चाहता हूँ और एनालिसिस के दौरान वह स्टॉक मेरे buy पोजीशन में आ चूका हैं जिसका प्राइस 380 रूपए है और मैंने उस स्टॉक में 10000 रूपए लगाकर कुल 26 स्टॉक को खरीद लिया हैं
share market 2022 in hindi

50 दिन का मूविंग एवरेज के ऊपर कोई ग्रीन कैंडल क्लोजिंग देता है तब हम स्टॉक को खरीदने के लिए रेडी होंगे , लेकिन अगले दिन उस ग्रीन कैंडल का हाई टूट जाए तो तो हमारे काम और आसान हो जाता है क्योंकि उस स्टॉक में प्रॉफिट कमाने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं 

शेयर कब बेचे 


शेयर को बेचने के लिए मैंने सिर्फ 3% ही प्रॉफिट कमाने के बारे में सोचा है और जैसे ही यह स्टॉक 392 रूपए का पास आएगा वैसे ही मैं सारे 26 स्टॉक को बेच दूंगा अब बात करते है की कितना प्रॉफिट हुआ मुझे

3% के हिसाब से एक स्टॉक पर मुझे 12 रूपए का मुनाफा हुआ और इसे 26 से गुना करने पर 312 रूपए आ रहा है इसका मतलब यह हुआ की 10000 रूपए इन्वेस्ट करने के तीन दिन बाद मुझे 312 रूपए का प्रॉफिट हुआ 

जिसमे यदि टैक्स को घटाया जाए तो 290 रुपए का सुध मुनाफा मुझे हो गया 

इस तरह से आप अपने बजट के हिसाब से छोटी सी रकम अपने चुने हुए स्टॉक में इन्वेस्ट करे और कुछ दिन का वेट करे जैसे ही वह स्टॉक आपको 3 से 5 प्रतिसत में दिखे वैसे ही शेयर को बेच दे और मुनाफा कमाए और इस तरह के ढेरो अवसर आपको मिलते रहेंगे हो सके तो बढ़िया स्टॉक का एक लिस्ट बना ले और रोजाना उसे अनलयइसिस करते रहे इससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel