मुंबई ब्रिज हादसा 34 लोग घायल 3 लोगों की मौत Mumbai cst bridge collapse foot over bridge accident today hindi


mumbai bridge news , mumbai cst news , mumbai bridge collapse , foot over bridge , मुंबई न्यूज़ लाइव मुंबई हादसा , मराठी बातम्या, bridge collapse today mumbai bridge collapse today, mumbai footover bridge , footover bridge ,mumbai cctv video photos, mumbai bridge news, bridge collapse in mumbai today, mumbai foot over bridge accident,mumbai bridge, mumbai bridge accident today 
Mumbai flyover collapse mumbai foot over bridge accident सरकार को पता है कि यह हादसा हो सकता है मगर सरकार ने कुछ नहीं किया हजार करोड़ सरकार के पास है मॉन्यूमेंट बनाने के लिए मगर सरकार के पास इतना रुपया नहीं है कि लोगों की सेफ्टी की परवाह करें हमारी सरकार से यह मांग है कि जो भी इस चीज के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सीधे सजा हो मुंबई ब्रिज हादसा गबाह

1980 में ब्रिज का निर्माण हुआ था और पिछले साल जब मुंबई में पिछले साल ही इस पुल का मरम्मत हुआ है  bmc महानगरपालिका के हो एडिट करने का आदेश दिया गया था

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हादसा पहली बार नहीं हुआ 2010 से लेकर 2019 तक लगातार ऐसे हादसे होते रहे हैं बीएमसी जिम्मेदार की थी रेलवे ने बीएमसी को कहा गया था बार-बार मेंटेनेंस कराई जाए लेकिन बीएमसी ने नहीं सुनी

आगे पढ़े - मुंबई ब्रिज किसने बनवाया ये 5 जिम्मेदार लोग 

 रात 8:00 बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंचती है और रेस्क्यू का काम किया जाता है और लोगों को मलबे से निकाला जाता है मलबा हटाया जाता है

लेकिन ढाई घंटे हो चुके हैं बीएमसी की तरफ से कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है यहां पर पुल की मरम्मत का सुझाव भी कई बार दिया गया था 1980 से यह पुल बना हुआ था मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हुआ था


एक बार फिर एक फूल गिरा और लोगों की जान का ग्राहक बढ़िया सवाल यह नहीं है कि कैसे हुआ हादसा कि मुंबई जैसे दुनिया में ऐसे शहर में मशहूर से हादसे होते हैं

मृत परिवार के  मुआवजा ₹500000 दी जाएगी तथा जो लोग घायल हैं उनका हॉस्पिटल चार्ज सरकार वाहन करेगी ऐसा महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है

कितने लोग मारे गए हैं मुंबई हादसे में


जिसमें 4 महिलाओं की मृत्यु हुई है 35 से ज़्यदा लोग  GT hospital mumbai  में भर्ती है

आपको बताना चाहूंगा कि मेरे तरफ इस समय एक आईविटनेस है आईबी टेस्ट लाइव स्टेशन नजदीक में ही एक दुकान में काम करता था और उस वक्त यहां से जा रहा था जिस समय यह ब्रिज गिरा मलबे में दबे हुए कई लोगों को बाहर निकाला है आइए हमसे बात करते क्या नाम है लक्ष्मण


 पब्लिक ने बाहर निकाला फिर पुलिस आई पुलिस ने भी आई थी लेडीस की कोई कोई जेंट्स पर पुलिस की गाड़ी ने उनको लेकर गए छह लोगों को हम लोग ने जीती हॉस्पिटल गाड़ी में बिठाया पुलिस की गाड़ी में उस में दो लेडीस टीचर चेंज थे और फिर


 वह भी पुलिस की जीप थी उसने 4 जनपदों में डाला दो लेडिस थी और दो जेंट्स फिर उसके बाद में कुछ पुलिस की गाड़ियों और आई तो उसमें लोगों ने किया


बस में तो जैसे धमाका ये आवाज आई तो हम लोग उतरे बस से तो देखा तो तुम हो गई पब्लिक फिर पब्लिक नहीं आगे आकर सबको मलबा उठाया और उसमें से इंजॉय आदमी को निकाला उसके नीचे से


लोगों को क्या है लोग पब्लिक को यह भी करना चाहिए मिलकर काम करना चाहिए आज ही पब्लिक तो शूटिंग निकालने में खड़ी थी तो उसमें जो बचने वाला है वह भी नहीं बच पाएगा इसमें जो बचने वाला वह भी नहीं बच पाएगा अगर यही पब्लिक थोड़ा और हेल्प कर दी तो जो आदमी बचना चाहिए ज्यादा नुकसान हुआ है 4 दिन की तो डेथ हो गई है दो चींटी में लेडिस थी उसकी तो दोनों की डेथ हो गई एक तो जगह पर लेडीस गई एक जीबी में हॉस्पिटल में गई मैं खुद गया था

यह खबर मुंबई पुलिस के हवाले से आ रही है मुंबई पुलिस के पीआरओ है उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि दो महिलाओं के इस में मृत्यु हुई है साथ ही घायलों की संख्या जो है वह 35 है

 35 लोग इस हादसे में जख्मी हुए हैं जिन्हें की नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया तो यह दुखद खबर मुंबई से लगातार आज शाम को 7:30 पर यह हादसा हुआ है कि जब ऊपर ब्रिज छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बिल्डिंग के नजदीक से यह गिर गया जबकि

ऐसा हुआ है और अब इस प्रकार जानकारी आ रही मुंबई मुंबई पुलिस के पीआरओ के हवाले से किस में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई

बीएमसी मुख्यालय 200 से 300 मीटर दूर है रेलवे स्टेशन मुंबई सीएसटी पास में है,यह  रेलवे का ब्रज है


0 Response to "मुंबई ब्रिज हादसा 34 लोग घायल 3 लोगों की मौत Mumbai cst bridge collapse foot over bridge accident today hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel