हाथ-पैर की उंगलियों में सुन्नपन एक घातक रोग paralysis treatment hindi


Paralysis treatment hindi अत्यधिक ठंड के कारण हाथ-पैर की उंगलियों के सुन्न होने, सूजन आने व दर्द होने को ज्यादातर लोग सामान्य घटना समझते हैं, जबकि यह एक घातक रोग है

रक्त संचार अवरुद्ध होने से इस रोग का प्रकोप होता है | इस रोग का प्रारम्भ हाथ-पैर की उंगलियों में सुन्नपन से होता है, जिसमे अंगूठा अधिकतर अप्रभावित रह सकता है | इसमें उंगलियों का रंग शुरू में सफेदी लिए हुए होता है, 

फिर उंगलियां पीली और अंत में नीली पद जाती हैं | रोग के गंभीर होने पर उंगलियों में सदन आने लगती है, जिससे हाथ-पैर तक कटवाने पड़ते हैं |

सुन्नपन की समस्या से सुरक्षा के लिए कुछ उपयोगी सुझाव :



1. हाथ-पैरों को हमेशा गर्म रखें 

2. हाथ-पैरों को हमेशा गर्म रखने वाले उपायों को अपनाएं, जैसे गर्म पानी से हाथ-पैरों की सिंकाई, हांथों को आपस में रगड़ना, ताली बजाना आदि |

3. घर से बाहर निकलते समय हमेशा पैरों में मोज़े तथा हांथों में ऊनी दस्ताने अवश्य पहनें | रात में सोते समय भी यदि संभव हो, तो मोज़े और दस्ताने पहनकर ही सोएं |

4. ठंडे खाद्य-पेय पदार्थों का सेवन पूर्णतः बंद कर दें |

5. चाय, काफी, गर्म दूध, गरम पानी आदि का प्रयोग लाभदायक है, क्योंकि इससे रक्त संचार बढ़ जाता है |

6. धूम्रपान तथा तम्बाकू जैसे मादक पदार्थों का प्रयोग बंद कर दें, क्योंकि इसमें पाया जाने वाला निकोटीन नामक पदार्थ रक्तवाहिनियों में पहुँच कर इनके मार्ग को अवरुद्ध कर देता है
7. हरी मटर के छिलके को पानी में उबालकर पानी गुनगुना रह जाने पर इसमें थोड़ी सी फिटकरी डालें

इस पानी से हाथ-पैरों की सिंकाई करने से रक्त संचरण बढ़कर आराम मिलता है |

0 Response to "हाथ-पैर की उंगलियों में सुन्नपन एक घातक रोग paralysis treatment hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel