आयुष्मान भारत योजना क्या है रजिस्ट्रेशन ayushman bharat yojana eligibility pdf
24 September 2018
1 Comment
यहाँ जानकारी आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान भारत बीमा योजना
आयुष्मान भारत योजना 2018
आयुष्मान भारत योजना के विवरण
आयुष्मान भारत योजना pdf
आयुष्मान भारत योजना इन हिंदी
आयुष्मान भारत स्कीम
आयुष्मान भारत क्या है
Kya hai ayushman bharat yojana in hindi
आयुष्मान भारत योजना निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों को महंगे मेडिकल बिल से निजात दिलाना है. इस योजना के दायरे में गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों की पेशेवर श्रेणियों को रखा गया है. नवीनतम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी) के हिसाब से गांवों के ऐसे 8.03 करोड़ और शहरों के 2.33 परिवारों को शामिल किया गया है.- आगे जरूर पढ़े - आईपीएस की तैयारी कैसे करें officers बनने के लिए
Ayushman bharat yojana eligibility ऐसे करें पता
योजना में आप शामिल हैं या नहीं, यह पता करना बहुत आसान है. सबसे पहले आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in खोलें. यहां अापको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. उसके बाद एक ओटीपी आएगा. इस अोटीपी को वेबसाइट पर डालकर वेरीफाई करने के बाद एक पेज खुल जाएगा. जहां आप देख सकते हैं कि योजना में शामिल हैं या नहीं.ayushman bharat yojana official website
अगर आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की वेबसाइट पर आपका नाम नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसी वेबसाइट पर SICC (सोशल इकोनॉमिक कास्ट सेंसस) का लिंक है. इस लिंक पर जाकर आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम और राज्य आदि जैसे ब्योरे डालने होंगे. इसके बाद डिटेल खुल जाएगी.आयुष्मान भारत योजना फायदा किस आधार पर मिलेगा
2011 के सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना में गरीब के तौर पर चिह्नित किए गए सभी लोगों को पात्र माना गया है। मतलब अगर कोई शख्स 2011 के बाद गरीब हुआ है, तो वह कवर से वंचित हो जाएगा। बीमा कवर के लिए उम्र, परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। लाभार्थी सरकारी या निजी अस्पताल में हर साल 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे।- आगे जरूर पढ़े - क्या खाते है IAS करने वाले STUDENTS diet plan
zyz
ReplyDelete