अब जिओ हुआ 5G करले यह सेटिंग बढेगी INTERNET Speed
20 September 2018
2 Comments
जिओ यूजर्स के मन में एक सवाल आ रहा है कि, शुरुआती जियो सिम पर 20 से 25 mbps तक की स्पीड दी जा रही थी। लेकिन अब यह स्थिति घटकर 3.5mbps की हो चुकी है इस वजह से बहुत सारे जियो यूजर कम स्पीड की वजह से परेशान है।
जिओ सर्वर पर ट्रैफिक फढ़ने के कारण जिओ की स्पीड कम हो रही है। लेकिन यदि आपको भी जियो में कम स्पीड मिल रही है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग बदल कर देख सकते हैं।
आप ऐसी जगह पर है जहां पर नेटवर्क मिल रहा है तो आपको जिओ स्पीड बढ़ाने के लिए नेटवर्क पर LTE को सेलेक्ट करना होगा।थपकी आपका मोबाइल अच्छे से 4G नेटवर्क को पकड़ सके।
यदि आप शहर से कहीं बाहर निकल रहे हैं तो, नेटवर्क मोड को Auto कर दें। जिससे अगर 4G नेटवर्क ना मिले तो, 2G, 3G नेटवर्क मिलता रहेगा
जिओ सर्वर पर ट्रैफिक फढ़ने के कारण जिओ की स्पीड कम हो रही है। लेकिन यदि आपको भी जियो में कम स्पीड मिल रही है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग बदल कर देख सकते हैं।
INTERNET Downloaded speed increase jio hindi
इसमें सबसे पहले आप मोबाइल सेटिंग्स में जाएं वहां पर आपका मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें। उसके बाद मीटर मोड पर आपको GSM, WCDMA और LTE का ऑप्शन दिखाई देगा।आप ऐसी जगह पर है जहां पर नेटवर्क मिल रहा है तो आपको जिओ स्पीड बढ़ाने के लिए नेटवर्क पर LTE को सेलेक्ट करना होगा।थपकी आपका मोबाइल अच्छे से 4G नेटवर्क को पकड़ सके।
यदि आप शहर से कहीं बाहर निकल रहे हैं तो, नेटवर्क मोड को Auto कर दें। जिससे अगर 4G नेटवर्क ना मिले तो, 2G, 3G नेटवर्क मिलता रहेगा
Www.roshan.com
ReplyDeleteNice work is good
ReplyDelete