जीवनसाथी डॉॅट काॅम पर 16.50 लाख की धोखाधड़ी jeevansathi fraud


आपको पता ही होगा की शादी करने के लिए आजकल इंटरनेट पर आजकल तेज़ी से groom profiles बनाई जाती है पर ये क्या online jeevansathi paid membership review fake profiles on matrimonial sites bharat matrimony fraud hindi news जीवनसाथी डॉट कॉम पर फर्जी आईडी बनाकर एक महिला से दोस्ती कर 16.50 लाख की ठगी करने वाले एक नाइजीरियाई समेत दो आरोपियों को सायबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है जी हाँ

इसके पूर्व सायबर सेल इस मामले में तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। राज्य सायबर पुलिस जबलपुर में महाराजपुर में रहने वाली एक युवती ने शिकायती आवेदन दिया था। जिसके अनुसार युवती की जीवनसाथी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनी हुई है। इस प्रोफाइल पर 15 मार्च 2018 को मैक्स विलियम नामक व्यक्ति द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई थी। युवती द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद मैक्स विलियम ने बताया था कि वह लंदन का रहने वाला है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने युवती को बताया गया है वह 3 अप्रैल 2018 को उससे मिलने भारत आया है

 Jeevansathi customer complaints shaadi 

सिक्युरिटी चैक में अधिक नकद राशि होने से कस्टम विभाग में फंस गया है। मैक्स विलियम नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती 16.50 लाख रुपए विभिन्न खातों में जमा करा लिए थे। युवती की शिकायत पर सायबर सेल ने धारा 419,420,120बी, एवं 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान संबंधित विभिन्न खातों की जानकारी बैंकों से प्राप्त करने के बाद सायबर क्राइम पुलिस ने तीन आरोपियों हरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ शर्मा और शिवम गुप्ता को कानपुर से गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि गिरोह के तार दिल्ली से जुड़े हुए हैं। 
इसके बाद इंस्पेक्टर हरिओम दीक्षित के नेतृत्व में सायबर पुलिस जबलपुर की टीम दिल्ली भेजी गई थी। टीम ने दिल्ली से कानपुर निवासी ब्रदीश मिश्रा उर्फ बद्री उर्फ सतीश चौरसिया को गिरफ्तार किया। जिसने खुलासा किया कि नाईजीरिया के अबिया स्टेट निवासी जॉन अंबरी को रुपए भेजता था, जिसके बदले उसे कमीशन मिलता था। सायबर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके नाईजीरिया के अबिया स्टेट निवासी जॅान अंबरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

0 Response to "जीवनसाथी डॉॅट काॅम पर 16.50 लाख की धोखाधड़ी jeevansathi fraud"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel