विकलांग शादी अनुदान विधवा पुन शादी कल्याणी viklang vivah anudan shaadi marriage kalyani yojana mp


viklang shadi parichay kaha par chal raha hai up mp cg bihar इस वेबसाइट पर हम समय समय पर शादी अनुदान और सेवा के बारे में सूचित करते रहते है जब भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी होगी
विकलांग शादी अनुदान विकलांग विवाह योजना विकलांग मैरिज ववव विकलांग शादी कॉम विकलांग लड़कियों शादी के लिए विकलांग दुल्हन विकलांग अनुदान  up viklang vivah viklang vivah anudan viklang marriage bureau viklang vivah yojana viklang girl facebook handicapped marriage sites handicap marriage beuro viklang seva 
शादी अनुदान योजना बतायेगे आप ये top.howfn वेबसाइट सेव करले आपके कोई सवाल हो तो नीचे कमैंट्स कर बताये जानकारी शेयर भी करे

 कल्याणी से विवाह पर मप्र सरकार देगी 2 लाख 

भोपाल kalyani yojana mp मध्यप्रदेश में कल्याणी से विवाह करने पर प्रदेश सरकार दो लाख रुपए की सहायता राशि देगी जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें विधवाओं को आर्थिक सुरक्षा के लिए पेंशन देने की 'मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना' शुरू करने की मंजूरी दी। विधवाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए शासकीय शब्दावली में 'विधवा' की जगह 'कल्याणी' कहे जाने का निर्णय लिया।’’ मिश्रा ने बताया, ‘‘इस योजना में कल्याणी की आर्थिक सुरक्षा के लिए 18 से 79 वर्ष तक प्रति माह 300 रूपये तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र होने पर प्रति माह 500 रूपये पेंशन देने की स्वीकृति दी गई

इसके अलावा, कल्याणी विवाह प्रोत्साहन के लिए दो लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।’’ विवाह करने वाली कल्याणी की आयु 45 साल से कम होनी चाहिए। प्रदेश की विधवा महिलाओं के प्रति सम्मान और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने शासकीय शब्दावली में उन्हें कल्याणी नाम दिया गया है। कल्याणी को 300 रुपए मासिक पेंशन भी मिलेगी।

3 Responses check and comments

  1. अगर कोई कल्याणी शा विभाग में अनुकम्पा में नियुक्त है और उसके २ अबोध बच्चे है एवं परिवार में सास ससुर एवं कोई सदस्य नही है इस परिस्थिति में अगर कल्याणी अपनी ही समाज में पुनःविवाह करती है तो उसके शा. विभाग में यो नियुक्ति है उसमे किसी प्रकार का कोई प्रभाव होता है अथवा नही उचित मार्ग दर्शन प्रदान करे

    ReplyDelete
  2. कोई प्रभाव Nahi hoga है aap kar skte ho

    ReplyDelete
  3. यदि किसी अन्य समाज के लडके से हो तो कल्याणी के पूर्व में स्वर्गस्थ पति से जो बच्चे हुए थे उनके परिवार की पत्रक सम्पत्ति या वल्लोपर्जित सम्पत्ति में हक़ बनेगा या नही

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel