हेल्दी रहने के लिए अपनाएं 10 वास्तु मंत्र Vastu Tips For Health


Vastu puja mantra health - अच्छी सेहत के लिए खानपान के अलावा अन्य बातें भी मायने रखती हे, जैसे व्यायाम करना, योग, सकारात्मक सोच आदि. लेकिन इन सबके अलावा वास्तु भी इसमें अहम भूमिका निभाता हे. सही दिशा में चीजों का होना, उचित स्थान पर सोना आदि बातों का ध्यान देकर हम हेल्दी रह सकते हे. आईये जानते हे हेल्दी रहने के लिए हम कौन-कौन से वास्तु उपाय कर सकते हे.
Vastu Tips For Health
1. अच्छी सेहत के लिए घर में बांस का पौधा लगायें. बांस घर में सुख-शांति लाता हे.

2. तुलसी का पौधा पश्चिम दिशा में लगाने से महिलाओं की सेहत अच्छी रहती हे.

3. बाथरूम में एक डिब्बे में नमक रखें. ध्यान रहें, डिब्बे के ढक्कन ना लगा हो. इससे बीमारियाँ पास नहीं आती हे.

4. जब भी भोजन करने बैठें तो ध्यान रहें, आपका चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में हो, इससे सेहत अच्छी रहती हे.

5. दक्षिण-पश्चिम दिशा में किचन होने से वुक्ति डिप्रेशन से दूर रहता हे. 

यह भी पढ़े एकाग्रता कैसे बढ़ाएं विधि रहस्य

6. अगर आपका घर दक्षिण दिशा में हे तो इस दिशा में अग्नि को ना रखें वरना पेट संबधी बीमारियाँ होने की शिकायत रहती हे.

7. घर में बीमार व्यक्ति के कमरे में कुछ हफ्ते तक लगातार दीपक लगायें रखने से भी उसकी हेल्थ पर फर्क पड़ता हे.

8. गर्भवती महिलाओं की अच्छी सेहत के लिए उन्हें दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित बेडरूम में सोना चाहिए.

9. पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से अच्छी सेहत और लंबी आयु होती हे.

10. पुरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए घर में दक्षिण दिशा में हनुमानजी का चित्र लगायें.

0 Response to "हेल्दी रहने के लिए अपनाएं 10 वास्तु मंत्र Vastu Tips For Health "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel