लिपस्टिक कैसे बनती है बनाने की विधि makeup tips in hindi use lipstick


लिपस्टिक ख़रीदते वक़्त हमारे दिमाग़ में एक ही बात आती है कि कहीं इसके रसायन नुकसान तो नहीं पहुंचाएंगे? कई बार सस्ते प्रसाधन का उपयोग करने से त्वचा पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
गुणवत्ता वाली लिपस्टिक इस्तेमाल करने से होठों को नुकसान पहुंचने की संभावना काफी कम हो जाती है लेकिन कीमत ज़्यादा होने के कारण कई बार इन्हें ख़रीदना मुश्किल होता है।
लेकिन आप बिना किसी रसायन का इस्तेमाल किए ख़ुद लिपस्टिक बना सकती हैं। आइए जानते है कि कैसे मिनटों में बन सकती है घर में लिपस्टिक...

आवश्यकता होगी - एक बोल, एलोवेरा जेल, फाउंडेशन, बादाम का तेल, जैतून का तेल, खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग(लाल, नारंगी)।

  बनाने की विधि...
  • एक बोल में एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें आधा चम्मच फाउंडेशन को अच्छी तरह मिलाएं। 
  • मिश्रण में तीन से चार बूंद बादाम तेल और जैतून के तेल की डालें और मिश्रण को मिलाते रहें। 
  • अब खाने वाले दोनों रंगों की दो से तीन बूंदे मिश्रण में डालें और अच्छी तरह मिलाते रहें जब तक दोनों रंग ठीक से मिल न जाएं। 
  • लिक्विड लिपस्टिक बनकर तैयार है। इसे किसी भी शीशी में भरकर रख लें और ब्रश की मदद सेे लगाएं।

0 Response to "लिपस्टिक कैसे बनती है बनाने की विधि makeup tips in hindi use lipstick"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel