आईएएस टॉप करने वाली नंदिनी ने बताये सफलता टिप्स ias topper history in hindi upsc 2017


ias power medium 2014 ias motivational quotes 2016 success stories without coaching how to become an ias officer 2015 ias topper interview in hindi video ias toppers 2013 success stories  
Inspirational story of an ias topper - कर्नाटक की रहने वाली नंदिनी ने बताया कि आईएएस बनना उनका सपना था. यह उनका चौथा प्रयास था. Union Public Service Commission (UPSC) उन्‍होंने बताया, 'यह सपने के सच होने जैसा है. मैं हमेशा से ही आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी.' उन्‍होंने 2014 में भी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी और उन्‍हें भारतीय राजस्‍व सेवा मिली थी. नंदिनी ओबीसी कैटेगरी से आती हैं.
भारतीय राजस्‍व सेवा की अधिकारी नंदिनी केआर ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप किया है. वह वर्तमान में फरीदाबाद में नेशनल कस्‍टम्‍स, एक्‍साइज एंड नार्कोटिक्‍स एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. यूपीएससी नतीजों में अनमोल शेर सिंह बेदी दूसरे नंबर पर रहे. टॉप-25 में सात महिलाएं और 18 पुरुष हैं.

उन्‍होंने बेंगलुरु के एमएस रमैया तकनीकी संस्‍थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में उन्‍होंने कन्‍नड़ साहित्‍य को वैकल्पिक भाषा के रूप चुना था.

नंदिनी ने नतीजों के बाद बताया, 'लड़कियों को अपने पर विश्वास होना चाहिए और अपने विकास के लिए लड़कियों को काम करना चाहिए. मैं अपनी फैमिली को क्रेडिट देना चाहती हूं.'

नंदिनी के भाई ने बताया, 'मैं ज्यादा नंदिनी को परेशान करता हूं. दीदी बहुत शांत हैं. टॉप का तो पता नहीं था पर दीदी को देखकर अच्छा लगता था और उनसे प्रेरणा मिलती है. यूजी में दीदी गोल्ड मेडल जीता था. ये पल बहुत अविश्वसनीय है. मेहनत जब करती थी तो लगता था कि वो अच्छा कर लेंगी. अभी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि फर्स्ट रैंक आई है.'

0 Response to "आईएएस टॉप करने वाली नंदिनी ने बताये सफलता टिप्स ias topper history in hindi upsc 2017"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel