जानिये विषकन्या से जुड़े अदभुत रहस्य..Amazing Fact About Vishkanya


प्राचीन ग्रंथो में विषकन्या का उल्लेख किया हुआ हे. यह जहर से भरी बहुत ही खुबसुरत कन्याएं होती हे. पुराने समय में शक्तिशाली शत्रु की हत्या करने के लिए विषकन्या को भेजा जाता था. विषकन्याओं के रक्त से लेकर लार तक में विष होता हे. चाणक्य ने भी राज्य के हित में विषकन्या को उचित ठहराया हे. आईये जानते हे विषकन्या से जुड़े कुछ रहस्य.
Amazing Fact About Vishkanya

क्या हे विषकन्या का रहस्य
जिन लड़कियों की कुंडली में विषकन्या योग होता था उन्ही को विषकन्या बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता था. ऐसा माना जाता था की विषकन्या योग वाली लड़की का वैवाहिक जीवन सफल नहीं हो सकता इसलिए उन्हें राज्य के उपयोग के लिए विषकन्या बना दिया जाता था. 

यह भी पढ़े इच्छाधारी नाग-नागिन रियल

जिन लड़कियों को विषकन्या बनाया जाता था उन्हें संगीत, नृत्य आदि की भी शिक्षा दी जाती थी. इनका खून और लार दोनों ही विषेला होता था. उन्हें बचपन से ही विष की थोड़ी-थोड खुराक दी जाती थी.

कैसे काम करती थी विषकन्या
यह राज्य की गुप्तचर हुआ करती थी. यह दुश्मन को पहले अपने प्यार के जाल में फंसा लेती थी और उन्हें मार डालती थी. विषकन्या इतनी जहरीली होती थी की अगर वे किसी को चूम ले तो तुरंत सामने वाली की मौत हो जाती थी.

0 Response to "जानिये विषकन्या से जुड़े अदभुत रहस्य..Amazing Fact About Vishkanya "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel