जानिये स्वर्ण मंदिर के बारे में रोचक बातें..Amazing Fact About Golden Temple


आप सभी जानते हे की दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण मंदिर अमृतसर में हे. जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग आते हे. यह मंदिर इतिहास में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ चूका हे. सोभाग्य से मुझे भी स्वर्ण मंदिर देखने का मिला. इसकी सुन्दरता ही इस बात की गवाह की इस जैसा कोई मंदिर नहीं. आज में आपको इसके बारे में कुछ रोचक बातें बता रहा हु जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे और इन बातों को जानकार आपका भी मन स्वर्ण मंदिर देखने को करेगा. 
Amazing Fact About Golden Temple

1. इस मंदिर में सभी जाति के लोग बिना किसी भेदभाव के आते हे. इसे “भगवान का मंदिर” कहा जाता हे.

2. इस मंदिर में आप चारों दिशाओं से प्रवेश कर सकते हे. यह मंदिर लोगों की एकता को दर्शाता हे.

3. यह मंदिर अमृत सरोवर के बीच में बना हुआ हे. इसे सबसे पवित्र सरोवर माना जाता हे.

4. इस मंदिर पर कई बार आक्रमण हुए हे. कभी भारतीय आर्मी तो कभी आतंकवादी, कभी मुगल तो कभी अफगानी. इसलिए यह मंदिर सिख धर्म की विजय का प्रतिक मन जाता हे.

5. स्वर्ण मंदिर का जो मुख्य होल हे वो गुरु ग्रन्थ साहिब का घर था. 

यह भी पढ़े भुत-प्रेत करते हे इलाज और फीस भी लेते हे

6. स्वर्ण मंदिर की लंगर दुनिया की सबसे बड़ी लंगर हे. यहाँ लाखों लोग रोजाना खाना खाते हे और 40000 लोग रोजाना सेवा देते हे.

7. यह पूरा मंदिर सफ़ेद मार्बल से बना हुआ हे जिसे असली सोने से ढका हुआ हे. इसी कारण इसे स्वर्ण मंदिर कहा जाता हे.

8. इस मंदिर में कई अमीर लोग अपनी सेवा देने आते हे जिनके पास लाखों-करोड़ों की गाड़ियां हे. हर जगह सफाई और पानी की व्यवस्था हे.

0 Response to "जानिये स्वर्ण मंदिर के बारे में रोचक बातें..Amazing Fact About Golden Temple "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel