दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ता है 8 vastu shastra tips for home in hindi house
13 May 2017
Add Comment
Vastu shastra ghar - वास्तुशास्त्र में कुछ कार्यों को करने से मना किया गया है। अगर इन कार्यों को किया जाए तो इससे घर-परिवार में अशांति आती है।
वहीं अगर पुरूष इन कार्यों को करते हैं तो वास्तुशास्त्र के अनुसार इससे पुरूषों का दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ सकता है। उनकी वजह से घर में कलह-क्लेश उत्पन्न हो सकता है और अशांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है।
ऐसे में वास्तुशास्त्र के अनुसार पुरूषों को ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए....
वहीं अगर पुरूष इन कार्यों को करते हैं तो वास्तुशास्त्र के अनुसार इससे पुरूषों का दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ सकता है। उनकी वजह से घर में कलह-क्लेश उत्पन्न हो सकता है और अशांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है।
ऐसे में वास्तुशास्त्र के अनुसार पुरूषों को ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए....
- पुरूषों को घर की दक्षिण दिशा में जूते नहीं रखने चाहिए।
- पुरूषों को कभी भी सिरहाने के पास भरा हुआ पानी रखकर नहीं सोना चाहिए।
- पुरूष कभी भी उत्तर दिशा की ओर पांव रखकर न सोएं।
- आगे जाने : कपडे उतारकर सोने के यह फायदे आप नहीं जानते होंगे
- गंदे पांव लेकर बैड पर न जाएं। पांव धोकर ही बैड पर बैठे।
- रात के समय काले कपड़े न पहनें।
- बैडरूम में भगवान के चित्र न लगाएं।
- कभी भी बिना नहाए पूजा घर में प्रवेश न करें।
- सुबह उठकर अपना चेहरा आईने में नहीं देखना चाहिए।
0 Response to "दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ता है 8 vastu shastra tips for home in hindi house"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅