सेना भर्ती योग्यता 2017 -18 आर्मी की तैयारी कैसे करे how to join indian army in hindi information
7 May 2017
2 Comments
Bhartiye sena bharti 2017 -2018 JANKARI -भारतीय सेना देश के नागरिक़ो को उनकी योग्यता अनुसार Indian Army join करने के लिए अवसर प्रदान करती है, उम्मीदवार 10th, 12th योग्यता के अनुसार अपना Registration करा सकते है, Registration के बाद अभ्यर्थी को Physical और Medical के लिए रैली स्थल पर निर्धारित तारीख और जगह पर बुलाया जाएगा .
Physical fitness test for Indian Army
आर्मी सेना में भर्ती होने के लिए सैनिक का Physical Fitness Test होता है युद्ध के लिए यह एक ज़रुरी टेस्ट है, Solder GD और Solder Tradesman की तैयारी करने वालों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की Physical Fitness Test में प्राप्त किये गए Numbers की फाइनल मेरिट में बड़ी भूमिका होती है इसके बारे आगे विस्तार से पढ़ें.
(A) 1.6 KM की दोड़ (1600 Meter Sol GD)
Group – I
5 Min. 40 Second
Group – II
5 Min. 41 Second से 6 Min. 20 Second तक
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 Meter दोड़ के लिए अधिक समय निम्न प्रकार है.
5000 फिट से लेकर 9000 फिट के बिच वालोँ को 30 Second Extra
9000 फिट से 12000 फिट के बिच वालो को 120 Second Extra
(B) बीम पर पुल अप्स
– बीम पर 10 और उससे अधिक पुल अप्स लगाने पर 40 मार्क्स मिलते है
– 9 लगाने पर 33 मार्क्स
– 8 लगाने पर 27 मार्क्स
(C) 9 Fit लम्बी कूद
9 Fit की लम्बी कूद के लिए कोई मार्क्स नहीं इसमें पास होने जरुरी है
(D) Zig Zag पर Body Balance
इसमें आपको पास होना है इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे
मेरिट में आने के लिए नंबर
आर्मी के उम्मीदवारों को PFT के प्रदर्शन के आधार पर Solder GD , Solder Technicial/Clerk/Nursing, Assistant and Solder Tradesman को कुछ निम्न प्रकार से बोनस अंक दिए जाते है.
सेनिक General Duty –
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और लिखित परीक्षा में प्राप्त किये गए नंबर को जोड़कर मेरिट बनाई जाती है.
सैनिक तकनीकी / क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी / नर्सिंग सहायक
सामान्य प्रवेश परीक्षा ( सीईई) के नंबर, हालांकि, शारीरिक फिटनेस टेस्ट ( पीएफटी ) योग्य होना चाहिए
सेनिक Tradesman (ऐपटीट्यूड टेस्ट के साथ)
इस Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 30%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 30%
(C) Aptitude Test के लिए – 40%
सेनिक Tradesman (बिना ऐपटीट्यूड टेस्ट के)
इस Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 60%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 4 0%
सेनिक Tradesman Musician –
इस Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 50%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 25%
(C) Aptitude Test के लिए – 25%
आगे पढ़े - कैसे करे सेना रैली भर्ती आर्मी रजिस्ट्रेशन आवेदन प्रक्रिया Indian Army rally join online registration
Aptitude Test क्या है –योग्यता परीक्षण के उम्मीदवारों को अपने चुने हुए ट्रेड/कैटगरी में अपनी काबिलियत को दिखाने का मोका मिलता है जो आर्मी सेना के स्थान पर भर्ती अधिकारियों द्वारा किया जाता है. उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में बेठने के लिए Aptitude Test और मेडिकल में पास होना आवश्यक है.
आर्मी की तैयारी कैसे करें?
आर्मी में जाने की तैयारी के लिए कुछ उपयोगी टिप्स:
1600 मीटर दौड़ने की ही तैयारी करें : कई लोग रोज 7 -8 किलोमीटर दौड़ते है, फिर भी 1600 मीटर की दौड़ में पिछड़ जाते है, इसलिए तैयारी के समय ही 1600 मीटर की दौड़ का ही विशेष अभ्यास करें ।
सामान्य ज्ञान (GD) की तैयारी: के लिए पिछले वर्षों के पेपर और सैंपल पेपर से तैयारी करें, आर्मी मॉडल पेपर के लिए यहाँ जाएँ
इसके अतिरिक्त गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञानं के Aptitude प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।
तकनिकी पदों की परीक्षा के लिए : सामान्य ज्ञान, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।
agar mera pad awaits nahi he to Kiya karu
ReplyDeleteAgar mera pas awaasiya nahi he to Kiya karu
ReplyDelete