सेना रैली भर्ती आर्मी रजिस्ट्रेशन आवेदन प्रक्रिया Indian Army rally join online registration
7 May 2017
Add Comment
Indian Army rally join online registration - आर्मी के फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होना जरुरी है, हाई स्कूल / मेट्रिक प्रमाण पत्र के आधार पर फॉर्म में भरन आवश्यक है.
http://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm
पुलिस
हर राज्य सरकार नियमित रूप से पुलिस में विभ्भिन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन निकलती रहती है.
इसमे पुलिस कोंस्टेबल और पुलिस इंस्पेक्टर के पद मुख्य है.इन पदों पर भर्ती के लिये शारीरिक मापदंडों के अलावा परीक्षा में निम्न विषयों पर जांचा जाता है.
थल सेना, वायु सेना, नौ सेना, तटरक्षक बल, राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी (NDA), रक्षा सेवा स्टाफ महाविद्यालय, राष्ट्रीय केडेट कोर्प सहित अन्य कई विभागों और रक्षा सेवाओं में करियर के अवसर वर्ष भर उपलब्ध रहते है,
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म की तारीख
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट का नंबर जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.
- आपके पास अपना ईमेल पता होना जरुरी है जिस पर भर्ती प्रक्रीया की जानकारी आपको समय-समय पर मिलती रहेगी.
- आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर समय-समय पर भर्ती की जानकारी मिलती रहे.
- आपको ऑनलाइन फॉर्म में अपना पूरा पता, जिला, राज्य, तहसील और ब्लाक का विवरण सही-सही देना आवश्यक है.
- अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो जो की स्कैन किया हुआ हो (10-20KB और JPEG फॉर्मेट) होना जरुरी है यह फोटो ऑनलाइन फॉर्म में डाला जाता है इसके साथ ही स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर भी जरुरी है.
- पैन कार्ड आर्मी सेना में भर्ती होने वाले को भर्ती के समय अपना पैन कार्ड रखना चाहिए.
http://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm
- आप जिस रिक्ति (Vacancy) के लिए आवेदन कर रहे है उसका खोजें.
- आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जरुरी जानकारी भरें यदि आपने पहले से अपना पंजीकरण
- करवाया हुआ है तो अपना पुराना वाला यूजरनाम और पासवर्ड डालें.
- जैसे ही आप यह फॉर्म भरके सबमिट कर देते है आपके मोबाइल या ईमेल पते पर एक (OTP) सन्देश
- आएगा उसमे जो कोड आएगा उसके आप खली स्थान में भरें और सबमिट बटन दबाएँ.
- जब आप आर्मी का फॉर्म भरके सबमिट कर देते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपका
- नया रोल नंबर आएगा इसका प्रिंट निकाल ले यह आपके भविष्य में काम आएगा.(इससे साइट को login करने से अथवा कभी कभी डाक से admit card भेजा जाता हे )
पुलिस
हर राज्य सरकार नियमित रूप से पुलिस में विभ्भिन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन निकलती रहती है.
इसमे पुलिस कोंस्टेबल और पुलिस इंस्पेक्टर के पद मुख्य है.इन पदों पर भर्ती के लिये शारीरिक मापदंडों के अलावा परीक्षा में निम्न विषयों पर जांचा जाता है.
- सामान्य ज्ञान
- तार्किक क्षमता
- गणित
- सामान्य अंग्रेजी
थल सेना, वायु सेना, नौ सेना, तटरक्षक बल, राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी (NDA), रक्षा सेवा स्टाफ महाविद्यालय, राष्ट्रीय केडेट कोर्प सहित अन्य कई विभागों और रक्षा सेवाओं में करियर के अवसर वर्ष भर उपलब्ध रहते है,
0 Response to "सेना रैली भर्ती आर्मी रजिस्ट्रेशन आवेदन प्रक्रिया Indian Army rally join online registration"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅