777888999 मौत के नंबर का सच Death Number Reality
The Killer Number Reality - 2,3 दिन से सोशल मीडिया पर एक नंबर तेजी से वायरल हो रहा हे जिसमे यह कहा जा रहा हे की अगर इस नंबर से आ रही कॉल को उठाया तो आपका फोन ब्लास्ट हो जायेगा और आपकी मौत भी हो सकती हे. दरअसल यह नंबर 9 अंक का हे. यह नंबर हे 777888999.
आपके भी किसी परिचित या रिश्तेदार ने आपको भी ऐसा मेसेज भेजा होगा और आप भी इस मेसेज को पढ़कर डर गए होंगे. वैसे ऐसा काल शायद आपको ना भी आया हो लेकिन एक डर तो आपके दिल में ही बैठ ही गया होंगा. लेकिन इसकी हकीकत क्या हे आज हम आपको बताएँगे.
क्या हे आखिर इस नंबर का सच?
यह news पूरी तरह से एक अफवाह हे. असल में यह नंबर भारत का हे ही नहीं क्योंकि भारत में मोबाइल नंबर 10 अंक का होता हे. यह नंबर दुसरे किसी देश का हे लेकिन इस नंबर के आगे भी Country Code नहीं लिखा हुआ हे. हर नंबर के आगे Country Code लिखा होता हे जिससे उसकी पहचान होती हे.
क्या हे आखिर इस नंबर का सच?
यह news पूरी तरह से एक अफवाह हे. असल में यह नंबर भारत का हे ही नहीं क्योंकि भारत में मोबाइल नंबर 10 अंक का होता हे. यह नंबर दुसरे किसी देश का हे लेकिन इस नंबर के आगे भी Country Code नहीं लिखा हुआ हे. हर नंबर के आगे Country Code लिखा होता हे जिससे उसकी पहचान होती हे.
यह भी पढ़े कहानी बुढापे की जिंदादिली
इसलिए अगर आपको इस नंबर से कॉल आये तो डरने की जरूरत नहीं हे. इससे जुडी कोई घटना भी अभी तक सामने नहीं आई हे. अगर आपका जानने वाला भी ऐसा कोई मेसेज वायरल कर रहा हे तो उसे समझाएं और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें.
इसलिए अगर आपको इस नंबर से कॉल आये तो डरने की जरूरत नहीं हे. इससे जुडी कोई घटना भी अभी तक सामने नहीं आई हे. अगर आपका जानने वाला भी ऐसा कोई मेसेज वायरल कर रहा हे तो उसे समझाएं और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें.
0 Response to "777888999 मौत के नंबर का सच Death Number Reality "
Post a comment