4 कामों को करने से पहले हाथ पैर जरुर धोने चाहिए


Clean Your Foot Before These Works - अक्सर हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग कहते हे की घर में आने से पहले हाथ-पैर धो लेने चाहिए. पैर धोने की परम्परा तो पुराने समय से चली आ रही हे. जब हम तीर्थ स्थानों पर जाते हे तो माता-पिता के भी पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लेते हे. ऐसे ही कुछ काम हे जिनसे पहले आपको पैर धो लेने चाहिए.
Clean Your Foot Before These Works

1. घर आने के तुरंत बाद
जब व्यक्ति बाहर से आता हे तो साथ में कीटाणु और बैक्टीरिया ले आता हे, जो की हमारी health के लिए बहुत नुकसानदायक होते हे. इसलिए घर आने के तुरंत बाद पैर धो लेने चाहिए.

2. भगवान के दर्शन करने से पहले
अगर आप किसी मन्दिर में दर्शन के लिए जा रहे हे या घर पर ही भगवान के दर्शन कर रहे हे तो दर्शन से पहले अपने पैर धो लेने चाहिए. इससे शांति और positive एनर्जी बढ़ती हे. 

यह भी पढ़े कहानी भारतीय सैनिक की वीरता की

3. ध्यान लगाने से पहले
कुछ लोग होते हे जो हमेशा कुछ ना कुछ सोचते रहते हे. उनका मन कभी शांत नहीं रहता हे. अगर वे ध्यान लगाने से पहले अपने पैर धो के बैठे तो बुरे विचार दूर हो जायेंगे.

4. खाना खाने से पहले
खाना खाने से पहले हाथ-पैर धोने से blood सर्कुलेशन बढ़ता हे और भूख भी अच्छी लगती हे.

0 Response to "4 कामों को करने से पहले हाथ पैर जरुर धोने चाहिए "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel