जियो सिम 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं How to increase reliance jio 4g download speed tips


Increase jio net speed यह एक तरीका हे जिसको लाखो लोग यूज़ कर रहे हे और जबकि बहुत से लोग इसकी स्पीड से खुश नहीं हैं,  क्योंकि डिमांड बढ़ने की वजह से इसकी स्पीड कम हो गई है। वैसे जियो ने मार्केट में आते ही दूसरी कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। अभी तक यूजर्स को 10 से 20 एमबीपीएस की स्पीड से ही काम चलाना पड़ रहा है, लेकिन वे अपनी सेटिंग्स में बदलाव करके तेज स्पीड का मजा ले सकते हैं।
इन टिप्स को फॉलो करें और जियो की स्पीड बढ़ाएं how to increase jiofi speed

Jio speed problem hindi एपीएन सेटिंग्स बदलें: अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाने के लिए आप एपीएन सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आप सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क्स के विकल्प में जाएं आप प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें।

अब वापस जाकर एपीएन (एक्सेस पॉइंट नेम्स) सेलेक्ट करें और स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं व एपीएन प्रोटोकॉल विकल्प चुनें। इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद बेयरर विकल्प में जाकर LTE सेलेक्ट और सभी सेटिंग्स को सेव कर दें।

यदि आपके पास रूट हुआ एंड्रायड फोन है तो 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर एपीके अपने फोन में डाउनलोड करें, और नेटवर्क स्पीड सेलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रीस्टार्ट कर दें।
 internet ki speed fast karne ka easy tarika 
फोन की ये सेटिंग्स बदलकर भी स्पीड बढ़ा सकते हैं

 मोबाइल यूजर्स 

स्नैप वीपीएन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। एप खोलने पर आपको देश की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रेंथ वाले देश को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें। जैसे ही कनेक्शन हो जाता है, अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।

बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। बैंड 40 में आपको 50 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड मिलती है। आप LTE बैंड को अपने आप से बदल सकते हैं। यदि आपका फोन क्वालकॉम या मीडियाटेक चिपसेट वाला है।

आप एपीएन सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं। वहां जाकर आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है। तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें।

एंड्रायड सिस्टम रैंडमली कुछ फाइल्स इस्तेमाल करता है और उन्हें सेव कर लेता है। इन फाइल्स को कैश फाइल्स कहते हैं। जियो कैश फाइल्स के जरिए यूजर्स को कुछ बढ़ा कंटेंट डाउनलोड करने से रोक सकता है। इसलिए कैश फाइल डिलीट कर आप स्पीड बढ़ा सकते हैं।internet ki speed fast karne ka easy tarika jio ka speed kaise badhaye reliance jio ki speed kaise badhaye jio ki speed kaise fast kare jio ki speed badhane ka tarika jio ki speed badhane ka tarika in hindi 4g speed optimizer pro apk mobile internet ki speed fast karin
आमतौर पर कई कारणों के चलते हमें इंटरनेट पर मन मुताबिक स्पीड नहीं मिल पाती है। जबकि हम 3जी या 4जी डेटा यूज कर रहे होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

  सही ब्राउजर का करें इस्तेमाल वैसे तो हम सर्च के लिए कई ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गूगल का क्रोम एंड्रॉएड के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। सभी के फोन में अब ये ब्राउजर इनबिलट होता है और यह डिफॉल्ट ब्राउजर भी माना जाता है। अगर आप इसकी सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करे तो आप बहुत सारे डाटा के साथ साथ इंटरनेट की ब्राउजिंग स्पीड भी बढा सकते हैं।

  एप कैशे लगातार अपने एप का cache क्लियर करते रहे। cache क्लियर न होने से इंटरनेट कि स्पीड स्लो हो जाती है, इसलिए इसे हमेशा क्लियर करते रहे। इसे डिलीट करने के लिए सेटिंग में जाए, ऐप को चुनकर क्लियर cache बटन को क्लिक करे।

  थर्ड-पार्टी एप को करें अनइंस्टॉल इंटरनेट कि स्पीड बढ़ाने के लिए आप थर्ड-पार्टी एप को अनइंस्टॉल करें। इन एप के चलते कई बार मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। ये ज्यादातर कस्टम फीचर को हटा देते है इसलिए इसे अनइंस्टॉल कर दें।

0 Response to "जियो सिम 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं How to increase reliance jio 4g download speed tips"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel