योगी से जनता खुश, अफसर परेशान, जानिये योगी के कामों पर एक नजर...Yogi’S Work In U.P


आज सालों बाद U.P को एक शेर मिला हे. मोदीजी के बाद पहला ऐसा मुख्यमंत्री जो सता में आते ही फटाफट काम करने लगा हे और जनता से किये वादे निभाने लगा हे. लगता हे योगीजी मोदीजी के नक्शे-कदम पर चलने लगे हे. अच्छा हे कम से कम अब U.P विकास की राह पर दोडेगा. आईये योगी के कामकाज और उनके फैसलों पर नजर डालते हे.
Yogi’S Work In U.P

1. एंटी रोमियो स्क्वाड
सता में आते ही सबसे पहले U.P में 996 एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया. इसका गठन होते ही अब मनचलों के छक्के छुट गए हे. इस फैसले से जनता बहुत खुश हे. पहले जहाँ देखो लड़कों की टोलियाँ लड़कियों को परेशान करती रहती थी. एंटी रोमियो स्क्वाड के बाद उनके पसीने छुट गए हे.

2. मीट बाजार में सन्नाटा
योगी ने सता में आते ही अवैध बुचडखानों को बंद करना स्टार्ट कर दिया हे. जिससे मीट बाजार में सन्नाटा छाया हुआ हे. 

यह भी पढ़े सुन्दरकाण्ड का सर्बाधिक महत्व क्यों हे

3. सरकारी दफ्तरों में गुटखे खाने की मनाही
पहले सरकारी दफ्तर में अफसर और कर्मचारी गुटखे खाते रहते थे और इधर-उधर पीक डाल देते थे. योगी ने सता में आते ही on the spot सरकारी दफ्तर में गुटखे खाने पर रोक लगा दी.

4. गड्ढा मुक्त सड़के
योगी ने 15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया हे. इसका असर लखनऊ की सड़कों पर नजर आ रहा हे.

0 Response to "योगी से जनता खुश, अफसर परेशान, जानिये योगी के कामों पर एक नजर...Yogi’S Work In U.P"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel