लौकी जूस पिने से किडनी में बढ़ेगा यूरिया lauki ka juice baba ramdev


recipe of lauki ka juice for weight loss in hindi lauki ka juice baba ramdev how to make lauki juice at home lauki ka juice for heart lauki ka juice patanjali lauki ka juice recipe for weight loss lauki ka juice nishamadhulika benefits of lauki juice on empty stomach 
योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण फिट और हेल्दी रहने के लिए रोज सुबह लौकी का एक गिलास ताजा जूस पिने से सलाह देते हैं. लौकी के जूस में 96% पानी के आलावा बॉडी के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स जैसे फास्फोरस, विटामिन, सोडियम, आयरन और पोटैशियम होते हैं.

उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विस्वविद्यालय के स्वस्थ वृत्त विभाग के एचओडी डॉ. अवधेश मिश्र का कहना है कि जो लोग लौकी का जूस नही पी सकते वे लौकी को उबालकर उसमें चुटकी भर काला नमक, भुना जीरा या अजवाइन डालकर भी पी सकते हैं. 

यह भी पढ़े रावण ने मरते समय लक्षमण को बताई थी यह 3 बातें आप भी जानिए

लौकी का जूस या सुप पिने के फायदे

1. रोज सुबह खाली पेट एक कप लौकी का ताजा जूस पीने से हाई ब्लड प्रेशर में फायदा होता है.

2. ताजा लौकी जूस कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करके हार्ट डिजीज से बचाव करता है.

3. लौकी का जूस लो कैलोरी वाला होता है. इसके रेगुलर पिने से वेट् लॉस में हेल्प मिलती है.

4. लौकी का जूस एसिडिटी को शांत करता है. पेट और सीने की जलन से राहत दिलाता है.

5. लौकी का जूस बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है. लिवर हेल्दी रहता है.

6. लौकी का जूस स्किन के लिए फायदेमंद है, रोज पिने से ग्लो करने लगती है.

7. रोज सुबह खाली पेट लौकी का जूस पिने से यूरिन की प्रॉब्लम ठीक होती है.

8. गेंहू के ज्वारों के रस या सेब के रस से साथ पिने से खून में हीमोग्लोबिन बढ़ता है.

0 Response to "लौकी जूस पिने से किडनी में बढ़ेगा यूरिया lauki ka juice baba ramdev"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel