कॉफ़ी लीवर कैंसर और हार्ट फैलियर से बचाएगी
27 January 2017
Add Comment
Benefits of coffee in hindi - एक कप कॉफ़ी ना सिर्फ एनर्जी लेवल बढ़ाती हे बल्कि यह शुगर को कण्ट्रोल करते हुए लीवर सिरोसिस जैसे बीमारी से बचाने में मददगार हे. कॉफ़ी टाइप टू डायबीटिज, पार्किसन, लीवर डिजीज और लीवर कैंसर से बचाते हुए हार्ट को हैल्दी रखती हे. हावर्ड स्कूल की स्टडी में पाया गया हे की जो लोग करीब दो कप कॉफ़ी रोजाना पी रहे थे, इनमे टाइप टू डायबीटिज क रिस्क 11% तक कम हो गई.
स्टडी में कॉफ़ी पीने और पार्किसन डिजीज के बीच में लिंक देखा गया. कॉफ़ी से पार्किसन में डिजीज में रीलिफ मिलता हे. इटालियन रिसर्च के मुताबिक कॉफ़ी से लीवर कैंसर की 40% और तीन कप कॉफ़ी रोजाना पीने से यह रिस्क 50% से ज्यादा कम हो जाती हे. कॉफ़ी से इस रिस्क को 22% तक घटाया जा सकता हे.
यह भी पढो 8 घरेलू उपचार सिरदर्द प्रकार कारण क्यों होता हे
जनरल होपोलोजी एक एक रिसर्च के मुताबिक लीवर सिरोसिस से होने वाली डेथ रिस्क को कम करती हे. यह लीवर के एंजाइम लेवल को घटाती हे जिसके चलते दो और इससे ज्यादा कॉफ़ी रोजाना पीने से लीवर सिरोसिस से होने वाली डेथ रिस्क को 66% तक कम किया जा सकता हे. यह लीवर एंजाइम लेवल को घटाती हे. जो लोग चार कप कॉफ़ी रोजाना पीते हे, उनमे हार्ट फैलियर की रिस्क 40% तक कम हो जाती हे.
0 Response to "कॉफ़ी लीवर कैंसर और हार्ट फैलियर से बचाएगी"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅