इन उपायों की अपनाकर घर बैठे भगाए दर्द..Remove Pain Tips
9 December 2016
1 Comment
हाथ-पैरो की उंगलियों से सूजन, जलन, लाली आने व् दर्द होने की समस्या इस मौसम में आम है. ऐसे में सिर्फ मोजो और दस्तानों के भरोसे न रहे और कुछ घरेलू अपनाकर दर्द से छुटकारा पाए.
Remove Pain Tips
1. काली मिर्च के पाउडर में सरसों का तेल मिलाकर उसे गर्म करें.फिर हल्का ठंडा करने के बाद उंगलिया पर लगाए. सूजन में बहुत जल्द आराम मिलेगा.
2. एक आलू को काटे और उसमें थोड़ा नमक मिलाकर उसे प्रभावित जगह पर लगाए. यह सूजन को तो काम करता ही है, लाली और खुजली को भी घटाता है.
3.सूजन वाली जगह पर नींबू का रस लगाने से तुरन्त आराम मिलता है.
1. काली मिर्च के पाउडर में सरसों का तेल मिलाकर उसे गर्म करें.फिर हल्का ठंडा करने के बाद उंगलिया पर लगाए. सूजन में बहुत जल्द आराम मिलेगा.
2. एक आलू को काटे और उसमें थोड़ा नमक मिलाकर उसे प्रभावित जगह पर लगाए. यह सूजन को तो काम करता ही है, लाली और खुजली को भी घटाता है.
3.सूजन वाली जगह पर नींबू का रस लगाने से तुरन्त आराम मिलता है.
यह भी पढ़े जाने अननोन कॉल करने वाले का नाम
4. प्याज रक्त संचार बेहतर करता है. इसे सूजन या जलन होने पर उंगलियों पर लगाया जाए, तो इसके एंटी बायोटिक व् एंटीसेप्टिक गुण फ़ौरन राहत दिलाते हैं.
4. प्याज रक्त संचार बेहतर करता है. इसे सूजन या जलन होने पर उंगलियों पर लगाया जाए, तो इसके एंटी बायोटिक व् एंटीसेप्टिक गुण फ़ौरन राहत दिलाते हैं.
5.लहसुन में भी एंटीसेप्टिक गन मौजूद होते है. इस वजह से इससे सूजन और खुजली बहुत जल्द दूर हो जाती है.
Nice
ReplyDelete