आपके फोन में यह तस्वीरें जरुर होनी चाहिए Picture Should Have Your Smartphone
9 December 2016
Add Comment
कुछ चित्रों में समा ले अपनी शिक्षा का सफर, जो बन जाए जीवनभर के लिए यादगार. कॉलेज में प्रवेश लेने जा रहे हो या पढ़ाई पूरी कर नई दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हो, कुछ ऐसा जरूर सहेज ले जिसमे इस समय की हर एक याद समा जाए. ऐसा करना आसान है, सिर्फ कुछ तस्वीरों के माध्यम से.
कहाँ, कब, क्या सहेजे?
सोच रहे हैं कि इतना लंबा समय, इतनी सारी बाते कैसे सहेजेंगे? तो फिर पहले जान ले.
1. कुछ सेल्फी हो जाए- याद कीजिए, बचपन से बड़े होने तक की कुछ फोटोज देखकर कैसे मन खिलखिला ऊठता है. यही भाव 10 साल बाद भी उभरेंगे जब पढ़ाई करते हुए किशोरवय या युवावस्था की दहलीज की तस्वीरें आप देखेंगे. इसलिए इस समय अपनी कुछ सेल्फी जरूर लेकर सहेजे. ये तस्वीरें आपके मस्तमोलापन और पहनावे के अंदाज को दर्शाएगी.
2. वो अंतिम दिन- कॉलेज का अंतिम दिन सबसे बड़ी याद होती है. ऐसे में यु तो ढेरो तस्वीरे ली ही जाएगी, पर यह जरूर सुनिश्चित कर ले की आपकी एक तस्वीरे इस दिन की भी हो.
3. टेक गेजेट- जब शिक्षा के सफर की हर एक चीज को सहेज रहे हो तो उन वस्तुओं को कैसे छोड़ सकते है जो आपको टेकि डूड बनाती हैं. हम बात कर रहे हैं आपके मोबाइल, लेपटॉप व् अन्य गैजेट्स की. तो एक फोटो में इन्हें सहेजना भी न भूले.
4. कमरे के साथी- साथ में रहने वाले उस बेस्टी या बड़ी को कोई नही भूल सकता, जो हमारे सारे राज जानता है. हमारे मुश्किल समय का साथी रहा है. ध्यान देना की यादो के कलेक्शन में वो साथी छूट न जाए.
5. मस्ती का एक पल- खुलकर मस्ती करने, हंसने और मुस्कुराने के जो पल कॉलेज के दिनों में मिलते है, उन्हें दोबारा हासिल कर पाना आसान नही. दोस्तों की संगत के ऐसे ही कुछ पल भी अपनी तस्वीरों में जरूर समेत ले.
सोच रहे हैं कि इतना लंबा समय, इतनी सारी बाते कैसे सहेजेंगे? तो फिर पहले जान ले.
1. कुछ सेल्फी हो जाए- याद कीजिए, बचपन से बड़े होने तक की कुछ फोटोज देखकर कैसे मन खिलखिला ऊठता है. यही भाव 10 साल बाद भी उभरेंगे जब पढ़ाई करते हुए किशोरवय या युवावस्था की दहलीज की तस्वीरें आप देखेंगे. इसलिए इस समय अपनी कुछ सेल्फी जरूर लेकर सहेजे. ये तस्वीरें आपके मस्तमोलापन और पहनावे के अंदाज को दर्शाएगी.
2. वो अंतिम दिन- कॉलेज का अंतिम दिन सबसे बड़ी याद होती है. ऐसे में यु तो ढेरो तस्वीरे ली ही जाएगी, पर यह जरूर सुनिश्चित कर ले की आपकी एक तस्वीरे इस दिन की भी हो.
3. टेक गेजेट- जब शिक्षा के सफर की हर एक चीज को सहेज रहे हो तो उन वस्तुओं को कैसे छोड़ सकते है जो आपको टेकि डूड बनाती हैं. हम बात कर रहे हैं आपके मोबाइल, लेपटॉप व् अन्य गैजेट्स की. तो एक फोटो में इन्हें सहेजना भी न भूले.
4. कमरे के साथी- साथ में रहने वाले उस बेस्टी या बड़ी को कोई नही भूल सकता, जो हमारे सारे राज जानता है. हमारे मुश्किल समय का साथी रहा है. ध्यान देना की यादो के कलेक्शन में वो साथी छूट न जाए.
5. मस्ती का एक पल- खुलकर मस्ती करने, हंसने और मुस्कुराने के जो पल कॉलेज के दिनों में मिलते है, उन्हें दोबारा हासिल कर पाना आसान नही. दोस्तों की संगत के ऐसे ही कुछ पल भी अपनी तस्वीरों में जरूर समेत ले.
यह भी पढ़े एनीमिया रोग लक्षण, उपचार और HB बढाने के उपाय
6. जहा सबसे ज्यादा पढ़े- याद रहने वाली बातो में क्लास का वह कमरा भी होगा, जहा सबसे ज्यादा पढ़ाई की और दोस्तों संग क्लास के बीच सबसे ज्यादा मस्ती भी की. कलेक्शन में इस इस तस्वीर की मौजूदगी को भी पक्का करे.
6. जहा सबसे ज्यादा पढ़े- याद रहने वाली बातो में क्लास का वह कमरा भी होगा, जहा सबसे ज्यादा पढ़ाई की और दोस्तों संग क्लास के बीच सबसे ज्यादा मस्ती भी की. कलेक्शन में इस इस तस्वीर की मौजूदगी को भी पक्का करे.
7. कैम्पस का कोना- कॉलेज का एक कोना ऐसा होता है, जहाँ प्रतिदिन दोस्तों की टोली बिना बताए पहुच जाती है और घन्टो गप्पे लगाती है. यादो के झरोखों में यह जगह न हो, ऐसा तो हो ही नही सकता है ना.a
0 Response to "आपके फोन में यह तस्वीरें जरुर होनी चाहिए Picture Should Have Your Smartphone"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅