आपदा कभी बताकर नहीं आती 8 जान बचाने के उपाय


कहते हे मुसीबत बताके नहीं आती, वो तो बस आ जाती हे. अगर यही परेशानी आपदा बन जाये तो जान पे आ जाती हे. ऐसी स्थिति में भगवान ही बचा सकते हे, लेकिन भगवान भी उनके मदद करते हे जो खुद कुछ करते हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसे ही life saving tips दे रहा हु जो आपके बहुत काम आयेंगे.
Life Saving Tips

1. जब आप परेशानी में हो किसी से मदद मांगना चाहो तो उसे ऐसी पहचान से बुलाएँ जिसे वो समझ सके. जैसे “ओ काली शर्ट वाले भैया”.

2. जब आप ऐसी परेशानी में फंस जाए जहाँ आपको जीवन का खतरा लगे तो याद रखना इंसान 3 मिनट बिना हवा के, 3 दिन बिना पानी के और 3 हफ़्ते बिना खाने के ज़िन्दा रह सकता है.

3. जब इमरजेंसी हो तो आप 911 dial कर सकते हे, जब नेटवर्क ना हो तब भी कर सकते हे. 

4. अगर आपको किसी की फोटो में एक आँख लाल दिखाई दे (यह आखो में फ़्लैश पड़ने से होती हे) तो तुरंत doctor को दिखाएँ. यह आँख के कैंसर का लक्षण हो सकता हे. 


5. जब आप ऐसी बिल्डिंग में फंस जाए जहाँ आग लगी हो तो तुरंत पहली या दूसरी मंजिल की और भागे. वहां आपको सांस लेने लायक ओक्सीजन मिल जाएगी. 

6. अगर कॉफ़ी में बीच की तरफ ज्यादा बुलबुले हे तो, यह बारिश या आंधी का इशारा हो सकता हे.
7. अगर किसी की body में कोई नुकीली वस्तु फंस गई हे तो उसे ना निकाले वरना घाव अधिक हो सकता हे. मदद आने का इन्तजार करें. 

8. अगर आप पानी में फसें हैं और आपने जींस पहना हुआ है, तो तुरंत अपनी जींस उतार लें. जींस के दोनों पैर टाइट बांध लें. इससे जींस में पानी भर जाएगा और वो पानी पर तैरने लगेगी. आपको इससे सहारा या मदद मिल सकती है.

0 Response to "आपदा कभी बताकर नहीं आती 8 जान बचाने के उपाय"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel