ठंड में इनके सेवन से फायदे होंगे..Winter Season Khanpan


शीत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है. यदि इसमें खानपान का ध्यान रखा जाता है तो बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है. सभी जानते हैं कि ठंड में क्या खाने से शरीर गर्म रखा जा सकता है. फिर भी कुछ चीजो के बारे में चौकाने वाली बातें जो आपके लिए लाभदायक हैं.


बाजरा
वह शरीर को जबर्दस्त तरह से गर्म रखता है. बच्चो को यह खिलाने से कफ नही होगा.

अदरक
सभी जानते है कि अदरक से कफ, खांसी आदि का नाश होता है. साथ ही पेट साफ भी रहता है.

शहद
शहद तर्जनी या ऑर्डर फिंगर से जबान के अग्रभाग पर रखने मात्र से न्यूरोलॉजिकल बैलेंस हो जाता है.

लहसुन
यह शीत में पेट साफ रखने के साथ शरीर को गर्म रखता है. कफ होने पर खाली पेट लहसुन खाने से लाभ होगा.

मूंगफली
मूंगफली के सेवन से ठंड के दिनों में भी त्वचा कोमल और नर्म बनी रहती है.

यह भी पढ़े चेहरे और शरीर पर आये अनचाहे बालों से कैसे छुटकारा पाए

तिल
ठंड में तिल्ली के तेल की मालिश करने से शरीर को गर्मी मिलती है. तिल और मिश्री का काढ़ा पीने से गम्भीर खासी और कफ खत्म होता है.

0 Response to "ठंड में इनके सेवन से फायदे होंगे..Winter Season Khanpan"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel