PM मोदी के लिए दिखा रही थी राखी सांवत हो गया केस
6 November 2016
Add Comment
Rakhi Sanvad New Vivad modi राखी सांवत का नाम तो सबने सुना होगा. बॉलीवुड की अजीब सी स्टार हे. विवादों से इसका पुराना नाता रहा हे. आये दिन कोई ना कोई विवाद में राखी सांवत का नाम जरुर होता हे. इस बार एक और विवाद में फंसी हे. इस बार PM मोदी के लिए उनका प्यार भरी पड़ गया हे आईये जानते हे कैसे.
प्रजीत तिवारी नाम के एक शख्स ने राखी सांवत के खिलाफ कांकरोली स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज़ कराई हे. लक्ष्मण राम के मुताबिक, राखी सांवत पर PM को बदनाम करने के साथ ही बेहूदा हरकत करने का मामला दर्ज़ किया गया हे. यह भी पढ़े गर्भावस्था के दोरान भोजन और सावधानियां
आपको शायद याद होगा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिकागो के एक समारोह में राखी ने प्रधानमंत्री के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए अपने कपड़ों पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राखी अपनी ड्रेस की वजह से विवाद में आई हों. इससे पहले भी राखी अपनी अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से विवादों को दावत दे चुकी हैं.
आपको शायद याद होगा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिकागो के एक समारोह में राखी ने प्रधानमंत्री के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए अपने कपड़ों पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राखी अपनी ड्रेस की वजह से विवाद में आई हों. इससे पहले भी राखी अपनी अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से विवादों को दावत दे चुकी हैं.
0 Response to "PM मोदी के लिए दिखा रही थी राखी सांवत हो गया केस "
Post a Comment