अगर खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हे तो इस तरह के लोगों से दूर रहें


हर इंसान की जिंदगी में Positive और Negative दोनों तरह के लोग होते हे. Positive लोग हमें आगे बढ़ने का हौसला देते हे और हिम्मत देते हे वंही Negative लोग हमें हमेशा नीचा दिखाते हे और हमें कमजोर करते जाते हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसे Negative लोगों के बारे में बता रहा हु जिससे दूर रहना ही अच्छा हे.


How To Avoid Negative People

1. दिल दुखाने वाले

ऐसे लोग जो अपनी बातों से या हरकतों से लोगों का दिल दुखाते हे. वे यह दर्शाते हे की जैसे आपका भला चाहते हे लेकिन आपको निराश करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. ऐसे लोगों से भावनात्मक दुरी बनाना अच्छा हे.

2. हमेशा परेशान रहने वाले
ऐसे लोग जो हमेशा परेशान रहते हे और कभी भी खुश नहीं होते. ऐसे लोग ख़ुशी के अवसर पर भी परेशान रहते हे और शिकायत करते रहते हे. ऐसे लोगों से दूर हो जाईये वरना किसी दिन उनकी तरह आप भी जिंदगी का रोना रोके बैठ जाओगे.

3. आपको हतोत्साहित करें
ऐसे लोग जो आपको किसी काम के लिए प्रेरित नहीं करते बल्कि हतोत्साहित करते हे यह लोग कचरे की तरह होते हे. ऐसे लोग जीवन में Negativity लाते हे, जितना सम्भव हो ऐसे लोगों से दूर रहे.

4. हमेशा दुसरो की बुराई करते हे
ऐसे लोग जो हमेशा दुसरो के बारे में खराब बोलते हे या दूसरों की बुराई करते हे. ऐसे लोगों से दूर रहना अच्छा हे क्योंकि यह आपके नजरिये पर भी प्रभाव डाल सकते हे.

5. दुखी आत्मा बन के रहते हे
ऐसे लोग हमेशा अपना दुखड़ा रोयेंगे. जैसे सारे दुःख इन पर ही टूट पड़े हे. ऐसे लोगों को अपना दुखड़ा रोने में मज़ा आता हे. ऐसे लोगों से बचें.

यह भी पढ़े क्या होता हे रेस्टलेस सिंड्रोम, कारण, लक्षण और बचाव

6. खुद की गलती को नहीं मानते
ऐसे लोग बस दूसरों के दोषों और गलतियों को देखते हे जैसे खुद सही हे जो किया हे सामने वाले ने ही किया हे. ऐसे लोगों से बचें.

7. बुरी संगत के आदि हो
ऐसे लोग जो पुरे दिन सोशल साइट्स पर चिपके रहते हे, शराब, नशा करते हे. ऐसे लोगों की लत हम पर भी बुरा असर डालती हे. इन्हें समझाएं अगर ना समझे तो दुरी बनाना अच्छा हे.

0 Response to "अगर खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हे तो इस तरह के लोगों से दूर रहें"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel