दांतों के दर्द का घरेलू उपचार stop tooth pain relief home remedy
20 November 2016
Add Comment
Teeth problems and solutions in hindi -दांतों के बीच में खाने के कण फंसे रहते हैं इन्ही सूक्ष्म कणों में सड़न पैदा होने लगती है और इन सड़े हुए खाने के कणों में कीड़े पैदा होने लगते है ये कीड़े दाँतों को खोखला और ख़राब कर देते हैं दांतों में क्षय या सडन दांतों में दर्द होने का मुख्य कारण है
Causes teeth pain dant dard Karan
dant dard ka gharelu ilaj - खीरा भी दांत दर्द में आराम पहुंचाता है। ये ठंडी तासीर वाला फल है और मसूढ़े में सूजन वाले हिस्से में शांति पहुंचाता है। खीरे को काटकर खूब चबाएं। इसमें थोड़ा नमक डालें। ये आपके दांत दर्द में आराम पहुंचाएगा और दांत में दर्द की वजह से आप सॉलिड फूड नहीं खा पा रहे हैं उसकी कमी की पूर्ति भी करेगा
Causes teeth pain dant dard Karan
- Cavities कैविटी
- दांत में दरार आना
- मसूड़ों में डिसीज
- दांत की फिलिंग filling का कमजोर होना
- दांत का कीड़ा
dant dard ka gharelu ilaj - खीरा भी दांत दर्द में आराम पहुंचाता है। ये ठंडी तासीर वाला फल है और मसूढ़े में सूजन वाले हिस्से में शांति पहुंचाता है। खीरे को काटकर खूब चबाएं। इसमें थोड़ा नमक डालें। ये आपके दांत दर्द में आराम पहुंचाएगा और दांत में दर्द की वजह से आप सॉलिड फूड नहीं खा पा रहे हैं उसकी कमी की पूर्ति भी करेगा
नमक के पानी में सफाई करने के गुण होते हैं, अतः प्रभावित भाग के ऊपर की गन्दगी को कई बार नमक के पानी से साफ़ किया जाता है यह दांतों पर जमे मैल को पूरी तरह दूर करता है और आपको अस्थाई रूप से, पर प्रभावी राहत प्रदान करता है dant mai keera ka ilaj dant ka keeda अपने मुंह में नमक के पानी या सेलाइन (saline) के मिश्रण को 30 सेकंड तक डालकर रखें तथा इससे कुल्ला करें। इस प्रक्रिया को एक या दो बार दोहराएं। नमक के सफाई करने वाले तत्व खतरनाक बैक्टीरिया (bacteria) और पस (pus) को हटाने में आपकी सहायता करते हैं। नमक के पानी से कुल्ला करने पर आपको कोई स्थाई उपचार प्राप्त नहीं होता है। यह दांतों के दर्द को कम करने का काफी प्रभावी प्राकृतिक उपाय है। यह आपके मुंह और दांतों पर प्रयोग किये जा सकने वाले सबसे सुरक्षित उत्पादों में से एक माना जाता है
लहसुन
दांत दर्द के घरेलू उपचार में लहसुन भी शामिल किया जाात है। इस दर्द में ये तुरंत आराम पहुंचाता है। लहसुन में एंटी-बायोटिक्स होते हैं और दूसरे कई औषधीय गुण भी इसमें शामिल हैं जो बैक्टिरियल इफेक्ट्स को तुरंत कम करते हैं। दांत दर्द होने पर लहसुन के पाउडर में थोड़ा नमक मिक्स करें और दर्द वाले हिस्से पर इसे अच्छी तरह लगाएं। इसके अलावा लहसुन की फ्रेश कलियों को भी चबा सकते हैं इससे भी दर्द में आराम मिलेगा। दर्द के खत्म होने तक इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराते रहें।
अमरूद की पत्तियां
अमरूद के पेड़ की ताजा पत्तियां दांत दर्द की जलन को तुरंत खत्म करती हैं। अमरूद की पत्तियों में दर्द निवारक गुण होता है और एंटी-बैक्टिरियल प्रॉपर्टीज भी, जो दांत में लगाने पर दर्द तुरंत खत्म करती है। इन पत्तों को साफ करके मुंह में रखकर चबाएं। पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा होने पर थोड़ा नमक मिक्स करें और माउथवॉश की तरह इस पानी से कुल्ले करें, दर्द में आराम आएगा।
लोबान
लोबान में एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो दांत के बैक्टिरिया को खत्म करके दर्द में आराम पहुंचाती हैं। थोड़ी मात्रा में लोबान पाउडर लेकर इसे एक कप पानी में तीस मिनट तक उबालें और ठंडा होने पर इससे कुल्ले करें। दिन में चार-पांच बार एेसा करने पर दर्द गायब हो जाता है।
अच्छा टूथपेस्ट इस्तेमाल करें
दांतों को अच्छी तरह ब्रश करने पर भी दांत में दर्द खत्म हो जाता है। पुराने या खराब टूथब्रश इस्तेमाल करने से भी दांत में दर्द होता है। इसलिए अच्छी क्वालिटी के ब्रश इस्तेमाल करें। दांतों की हेल्थ के लिए टूथपेस्ट भी अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए।
बेकिंग सोडा
अच्छी स्किन और बालों के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल किया जाता है। इसे दांत दर्द में भी प्रयोग किया जा सकता है। रूई के फाहे को पानी में डालकर निचोड़ लें फिर इस पर बेकिंग सोड़ा छिड़कें और दर्द वाले हिस्से पर अच्छे से घुमाएं। इसके अलावा गुनगुने पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर इसे घुलने तक हिलाएं और इससे कुल्ले करें। दांत का दर्द सही हो जाएगा। teeth pain relief tablets मार्किट में बहुत है पर आपको डॉक्टर को देखना चाहिए तभी कोई दवा ले
मुंह की सफाई जरूरी
दांतों के सेंसेटिव पेन में काली मिर्च और नमक कमाल का काम करते हैं। कालीमिर्च पाउडर और नमक को बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और कुछ बूंद पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दर्द वाली जगह पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। दर्द गायब हो जाएगा। स्मूदीज, डिप, सूप आदि में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर डालकर इन्हें स्वादिष्ट बनाया जा सकता है और इससे आपके दांतों की सेहत भी प्राकृतिक तरीके से अच्छी बनी रहेगी।
एल्कोहल
एल्कोहल दांतों के दर्द में अच्छा है। दर्द होने पर वोदका, ब्रांडी, स्कॉच या व्हिस्की का घूंट भरकर जितनी देर हो सके मुंह में रखें। दांत का दर्द तुरंत गायब हो जाएगा। ये स्ट्रॉन्ग माउथवॉश है और दांत दर्द होने पर इस ट्रिक पर भरोसा किया जा सकता है।दांत दर्द के लिए घरेलू उपचार दाढ का दर्द दाढ़ का दर्द दाँत का पीलापन दाँत के रोग दांत का हिलना gharelu nuskhe for tooth pain in hindi homemade tips for teeth pain in hindi teeth pain relief tablets dant dard ke upay in hindi cavities in teeth home remedies gharelu nuskhe for toothache दाँत मे पानी लगना जो कैविटी कर देते हे और दांत में दर्द पैदा करते है tooth pain किसी के भी लिए बेहद तकलीफदेह होता है,
0 Response to "दांतों के दर्द का घरेलू उपचार stop tooth pain relief home remedy"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅