एस्प्रिन की गोली का ऐसे भी कर सकते हैं प्रयोग


एस्प्रिन की गोली का हम सब उपयोग करते हे. कभी हल्का दर्द हो, बुखार कम करने के लिए तथा एंटीबायोटिक के रूप में इसका उपयोग करते हे. आज इस गोली को और किस-किस जगह उपयोग करते हे, इसके बारे में जानेंगे.
मच्छर या मधुमक्खी के काटने पर
प्रयोग - कई बार मच्छर, मधुमक्खी या किसी अन्य किट के काटने पर त्वचा पर खुजली, लालिमा और चकते आ जाते हैं. ऐसे में एस्प्रिन की गोली को पीसकर उसे हल्का सा गिला करके प्रभावित हिस्से पर रगड़ने चाहिए.

कील और मुहासों की समस्या हो तो
प्रयोग - मुहासों की समस्या हो तो एक गोली को पीस ले. अब उसमे थोड़ा-सा पानी या नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. अब इसे मुहासों वाली जगह पर लगाए. दो मिनट बाद पानी से इसे साफ कर ले. यह मुहासे के साथ उसको लालिमा भी खत्म करती है. मुहासे खत्म होने तक या दो से तीन सप्ताह तक प्रयोग कर सकते है.

डैंड्रफ की समस्या से मिलेगा राहत
प्रयोग - अगर डेंड्रफ की समस्या है तो एस्प्रिन की दो गोलियों को बारीक़ पीस ले. अब इसमें शैम्पू की सामान्य मात्रा मिलाए और फिर बालो में इसे लगा ले. पेस्ट लगाने के एक से दो मिनट बाद बालो को धो ले. उसके बाद बालो को फिर से शैम्पू से धोए. डेंड्रफ खत्म न हो तो दो से तीन सप्ताह तक एस्प्रिन का प्रयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़े क्या लिंग का टेढ़ा होना मनस्थिति मुड

फुट कार्न तकलीफ दूर करने के लिए
प्रयोग - पैरो के पंजो या उंगलियों पर सख्त, मोटी सफेद रंग की मृत त्वचा फुट कॉर्न कहलाती है. 3 एस्प्रिन की गोली को पीसकर 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना ले. माइक्रोवेब या तवे पर सूती कपड़े को गर्म कर यह पेस्ट रख दे और बाद में इसे फुट कॉर्न पर लगा ले. 1 मिनट के बाद म्युमिक स्टोन से साफ कर ले.

0 Response to "एस्प्रिन की गोली का ऐसे भी कर सकते हैं प्रयोग"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel