पॉल्यूशन और सन एक्सपोजर से बढ़ती हैं झुर्रियां बचें इससे..Wrinkles Hone Ke Reason
24 October 2016
Add Comment
उम्र बढ़ने के साथ बॉडी और स्किन पर एजिंग इफेक्ट्स दिखने लगते हैं. कई बार कम उम्र में ही फेस पर फाइन लाइंस या झुर्रिया दिखाई पड़ने लगती हैं. आमतौर पर पॉल्यूशन और ज्यादा सन एक्सपोजर को इसका कारण माना जाता है.
1. टाइप पानी टेल, स्लीवलेस ड्रेस जैसे फैशन के कारण चेहरे और हाथ पैरो में झुर्रिया जल्दी पड़ती हैं.
2. जो लोग बात करते समय फेशियल एक्सप्रेशन देते हैं उनके चेहरे पर फाइन लाइंस बन जाती है और झुर्रिया पड़ जाती हैं. यह भी पड़े परीक्षा की तैयारी कैसे करें
3. लीवर और किडनी के अलावा पेट की बीमारियों के कारण भी स्किन के सेल्स कमजोर हो जाते है और झुर्रिया पड़ जाती हैं.
4. ज्यादा कार्बोहाइड्रेट और कम न्यूट्रिशंस फ़ूड लेने से बॉडी को प्रॉपर न्यूट्रिशन नही मिल पाता, इससे स्किन में झुर्रिया जल्दी पड़ती हैं.
Wrinkles Reason
1. टाइप पानी टेल, स्लीवलेस ड्रेस जैसे फैशन के कारण चेहरे और हाथ पैरो में झुर्रिया जल्दी पड़ती हैं.
2. जो लोग बात करते समय फेशियल एक्सप्रेशन देते हैं उनके चेहरे पर फाइन लाइंस बन जाती है और झुर्रिया पड़ जाती हैं. यह भी पड़े परीक्षा की तैयारी कैसे करें
3. लीवर और किडनी के अलावा पेट की बीमारियों के कारण भी स्किन के सेल्स कमजोर हो जाते है और झुर्रिया पड़ जाती हैं.
4. ज्यादा कार्बोहाइड्रेट और कम न्यूट्रिशंस फ़ूड लेने से बॉडी को प्रॉपर न्यूट्रिशन नही मिल पाता, इससे स्किन में झुर्रिया जल्दी पड़ती हैं.
5. जिन लोगो को ज्यादा धुप में काम करना पड़ता है उन्हें झुर्रिया जल्दी पड़ने की संभावना ज्यादा होती है.
0 Response to "पॉल्यूशन और सन एक्सपोजर से बढ़ती हैं झुर्रियां बचें इससे..Wrinkles Hone Ke Reason "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅