कान में कीड़ा पड़ने और पानी भरने पर क्या करें get water out of ear after swimming


how to get water out of ear peroxide how to get water out of your inner ear water stuck in ear for days how to get water out of your ear that won't come out water in ear for days water stuck in middle ear can't get water out of ear how to remove water from ear after swimming 
कई बार बरसात में नहाने या स्नान करने से कान में पानी चला जाता हे और कभी कभी गलत जगह पर सोने से कान में कीड़ा या चींटी चली जाती हे तो कान में तेज दर्द होने लगता हे. ऐसे में आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हे.
कान में कीड़ा चला जाना
1. कान में कीड़ा चला गया हो तो सरसों के तेल को ग़र्म करके डालने से कीड़ा बाहर आ जाता है.

2. कान में चींटी चली जाए, इससे कान में सुरसूरी हो तो फिटक़री को पानी में घोलकर कान में डालें.

यह भी पड़े कैसे ले फेसबुक फोटो का बैकअप

कान में पानी भरना
स्नान करते समय, तैरने पर, बरसात में भीगने से कभी-कभी कान में पानी भर जाता है ओर पूरा बाहर भी निकलता. कान में पानी रह जाए तो यह उपाय करें.

1. तिल का तेल ग़र्म करके कान में डाले.

2. जिस कान में पानी भरा हो, उसी ओर एक पैर पर खड़े होकर, उसी ओर सिर झुका के कुछ देर कूदें. पानी बाहर निकल जाएगा.

अगले पोस्ट लेबल पोस्ट में जानकारी दूंगा कान में दर्द का इलाज कान दर्द की दवा कान दर्द का घरेलू उपाय कान का मैल कान का बहना कान में खुजली कान बंद होना कान में दर्द के कारण

0 Response to "कान में कीड़ा पड़ने और पानी भरने पर क्या करें get water out of ear after swimming"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel