आँख की पलकों पर फुंसी होने पर क्या करें Eyes Par Funsi guheri ka ilaj
21 October 2016
1 Comment
hordeolum treatment
internal hordeolum pictures
internal hordeolum home treatment
internal stye treatment
hordeolum treatment guidelines
आँख की पलकों पर फ़ूंसी जिसे भारत के कुछ भाग में गुहेरी रोग अंजनहारी का इलाज से बोला जाता हे फ़ूंसी होकर पककर फूट जाती है ओर आराम हो जाता है. कभी-कभी बार-बार गुहेरी निकलती है. ऐसे में आप इन उपायों को अपना सकते हे.
आँख की पलकों पर फ़ूंसी जिसे भारत के कुछ भाग में गुहेरी रोग अंजनहारी का इलाज से बोला जाता हे फ़ूंसी होकर पककर फूट जाती है ओर आराम हो जाता है. कभी-कभी बार-बार गुहेरी निकलती है. ऐसे में आप इन उपायों को अपना सकते हे.
चिकित्सा hordeolum causes treatment internum hordeolum externum guheri ka ilaj
1.इमली के बीजों की गिरी पत्थर पर चन्दन की तरह घिसकर गुहेरी पर लगायें. इससे तत्काल ठण्डक पहूचेगी. गुहेरी के लिए यह उत्तम प्रयोग है.
2. पानी का सेक करना भी लाभप्रद है, आँख की पलक पर फ़ूंसी हो तो पहले ग़र्म पानी में कपड़ा भिगोकर तीन मिनट सेक करे, फिर ठण्डे पानी में कपड़ा भिगोकर तुरंत ही सेक करे. दो तीन दिन में फ़ूंसी ठीक हो जायेगी.
3. छूहारा की गुठली को पानी में घिसकर गुहेरी पर लगाने से आराम होता है. यह भी पड़े कैंसर के प्रकार, लक्षण और आयुर्वेदिक इलाज
4. लौंग घिसकर लगाने से फुंसिया बैठ जाती है. सूजन भी कम हो जाती है.
1.इमली के बीजों की गिरी पत्थर पर चन्दन की तरह घिसकर गुहेरी पर लगायें. इससे तत्काल ठण्डक पहूचेगी. गुहेरी के लिए यह उत्तम प्रयोग है.
2. पानी का सेक करना भी लाभप्रद है, आँख की पलक पर फ़ूंसी हो तो पहले ग़र्म पानी में कपड़ा भिगोकर तीन मिनट सेक करे, फिर ठण्डे पानी में कपड़ा भिगोकर तुरंत ही सेक करे. दो तीन दिन में फ़ूंसी ठीक हो जायेगी.
3. छूहारा की गुठली को पानी में घिसकर गुहेरी पर लगाने से आराम होता है. यह भी पड़े कैंसर के प्रकार, लक्षण और आयुर्वेदिक इलाज
4. लौंग घिसकर लगाने से फुंसिया बैठ जाती है. सूजन भी कम हो जाती है.
5. गुहेरी का एक इलाज टोटके के रूप में आप बेलन को आँच पर दिखा-दिखा कर सात बार गुहेरी पर लगाये. 2-3 बार ऐसा करने से गुहेरी बैठ जाती है.
Akha ki palko ke uper dane jaisa ho gaya hai ( guheri nahi hai)
ReplyDelete