मकड़ी के काटने पर क्या करें makdi katne ka ilaj
11 October 2016
Add Comment
शरीर में यदि कहीं पर भी मकड़ी मसल जाती है तो वहाँ पर छोटे-छोटे छाले हो जाते है. उनमे जलन होती है और छालो का पानी जैसे-जैसे और शरीर पर लगता जाता है और ये तकलीफ बढ़ती जाती है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसका इलाज शूरू करे नही तो यह फैलती जायेगी.makdi katne ka ilaj
चिकित्सा
चिकित्सा
1. किसी भी कैमिस्ट की दुकान से नीली दवा कहकर आप यह दवा ले सकते है. बहुत ही सस्ती 5 या 7 रूपये की एक छोटी शीशी दवा आती है उसे आप रुई में लेकर छालों पर लगाये. जलन भी तुरन्त शांत हो जायेगी और छाले भी आगे नहीं बढेंगे.
2. शरीर के जिस भाग में मकड़ी मसलने से छाले हो गये है वहाँ पर अमचूर का पाउडर बिना नमक के पानी में घोल कर लगाये. अमचूर के सूखने से वहाँ खिंचाव होने लगेगा तो फिर आप उस पर पानी में घुली अमचूर को लगा ले. ऐसा दिन में 3 बार करे, जलन दूर होकर आराम मिलेगा.
0 Response to "मकड़ी के काटने पर क्या करें makdi katne ka ilaj"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅