इन 8 स्थानों पर दीपक जलाएं मिलेगी लक्ष्मी कृपा


दिवाली आ गयी हे. घर में खुशियों का माहोल आ गया हे. हम अपने घर को दीपक और लाइट्स से रोशन करेंगे. लेकिन कुछ ऐसी जगह हे जंहा पर भी अगर दीपक जलाएं जाये तो माँ लक्ष्मी की कृपा होगी. आईये जानते हे उन 8 स्थानों के बारे में.


8 Place Pe Deepak Jalane Chahiye

1. घर के आसपास किसी चोराये पर दीपक जलाने चाहिए. इससे पैसों से जुडी समस्याएं खत्म हो सकती हे.

2. अगर सम्भव हो तो श्मशान और नहीं तो किसी सुनसान क्षेत्र में स्थित मंदिर में दीपक जलाएं.

3. घर में जंहा लक्ष्मी की पूजा की जाती हे वंहा दीपक जलाएं. ऐसी व्यवस्था करके की पूरी रात दीपक जलता रहें.

4. दिवाली की रात मुख्य दरवाजे पर दोनों साइड दीपक जलने चाहिए. 

यह भी पढ़े आप स्वस्थ हे या नहीं, चेक करे ऐसे

5. बिल्व के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं इससे महादेव की कृपा होगी. बिल्व शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले पत्तियों का पेड़ होता हे जो भगवान शिव का प्रिय हे.

6. घर के आस-पास जो भी मंदिर हे वंहा दीपक जलाएं इससे देवी-देवताओं की कृपा होगी.

7. घर के आँगन में दीपक जलाएं.

8. पीपल के नीचे दीपक जलाकर घर लोट जाएँ और दीपक लगाने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें. इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हे.

0 Response to "इन 8 स्थानों पर दीपक जलाएं मिलेगी लक्ष्मी कृपा "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel