पैरो से जान सकते हैं बीमारियां, ये 8 संकेत


पैर भी हमे कई तरह की हैल्थ प्रॉब्लम के बारे में बताते हैं. जब ये प्रॉब्लम बढ़ जाए तो डॉक्टरी ट्रीटमेंट जरूर लेना चाहिए. यहां में आपको बता रहा हु ऐसे 8 संकेतों के बारे में जिनसे बीमारियों की पहचान की जा सकती है.


पंजो की सूजन : यह एनीमिया और किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है. इसमें एक या दोनों पैरों के पंजो पर सूजन आ जाती है. यह भी पड़े देशी घी असली हे या नकली जाने इन 4 तरीकों से

अंगूठे में सूजन : पैर के अंगूठे में सूजन अर्थराइटिज,गाउट या इंफेक्शन का संकेत है.

एड़ी में दर्द : यह डायबिटीज और कैल्केनियम जैसी प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है. इससे एड़ी में तेज दर्द होने लगता है.

पुरे पैर में दर्द : यह आर्थराइटिस, डायबिटीज, कमजोरी और ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से न होने का संकेत हो सकता है. इससे बॉडी में विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम और पोटेशियम की कमी होने लगती है.

पैर के अलग-अलग हिस्सो में दर्द : यह रियूमेटिक आर्थराइटिस और हार्ट प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है. इसमें पैर के अलग-अलग हिस्सो में दर्द होता है.

पैर सुन्न होना : यह डायबिटीज और नर्व्स सिस्टम खराब होने का संकेत हो सकता है. अधिकतर हैल्दी डाइट न लेने के कारण यह प्रॉब्लम होती है.

पैरो में झनझनाहट : डायबिटीज और ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से न होने का संकेत हो सकता है. ऐसे में बॉडी में विटामिन ई और डी की कमी होने लगती है.

0 Response to "पैरो से जान सकते हैं बीमारियां, ये 8 संकेत "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel