कैसे पता करें की Whatsapp मेसेज को Group मे किस ने पड़ा
2 September 2016
Add Comment
पहले whatsapp में यह सुविधा थी की जब आप किसी को मेसेज भेजते थे तो एक टिक आता था जिसका मतलब मेसेज आपके server से चला गया और जब उसके पास मेसेज पहुँचता था तो दो टिक आते थे जिसका मतलब था की या तो उसके mobile पर मेसेज चला गया हे या उसने पढ़ लिया हे. उसके बाद whatsapp ने यह सुविधा दी की जैसे ही कोई सामने वाला आपके मेसेज को पढ़ेगा ब्लू कलर के दो टिक आ जायेंगे. अब मेसेज तक तो ठीक था की हम जान लेते थे की किसने आपके मेसेज को पड़ा. लेकिन whatsapp पर groups भी काफी होते हे, अब दिक्कत यह हे की whatsapp ग्रुप में आपके मेसेज को किसने पड़ा इसके बारे में कैसे पता लगायें. आज की इस पोस्ट में, में यह बताऊंगा की कैसे पता लगाये की आपके मेसेज को whatsapp group में किस-किस ने पढ़ा.
- ये भी पढ़े - बच्चा Porn Videos तो नहीं देख रहा ऐसे पहचाने
1. Androidयदि ऐंड्रॉड यूज़र है तो अपने द्वारा भेजे गए मैसेज पर थोड़ी देर तक दबाए जिससे उपर एक घेरा दिखाई देगा. इस पर टैप करे तो जान पाएँगे कि मैसेज किसे भेजा गया था ओर किसने पढ़ा है.
2. Iphone
यदि आइफ़ोन यूज़र हैं तो contact या group के साथ चैट ओपन करके स्क्रीन पर massage info देखे. इसके बाद उसकी डिलीवरी व नॉटीफ़ीकेश्न देखने के लिए मैसेज को दाए से बाए स्वाइप करें.
0 Response to "कैसे पता करें की Whatsapp मेसेज को Group मे किस ने पड़ा"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅