बच्चा पोर्न Videos तो नहीं देख रहा ऐसे पहचाने child watching porn websites
8 August 2016
1 Comment
पेरेंट होने के नाते आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या देख रहा है इसकी जानकारी रखना आपका हक है। ये स्पाइंग नहीं है। आपने बच्चे को स्मार्टफोन देने से पहले इसमें एक सेटिंग करने से आप उसकी इंटरनेट एक्टिविटी पर नजर रख पाएंगे। अगर वो सर्च हिस्ट्री डिलीट भी कर देता है तो भी आपको उसके सर्चेस के बारे में पता चलता रहेगा। कहीं आपका बच्चा पोर्न साइट्स तो नहीं देख रहा...?
- एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 से 16 साल की उम्र के बच्चे ऑनलाइन कम से कम एक बार पोर्न देख चुके होते हैं।
- ऑनलाइन पोर्न देखने के मामले में 12 से 17 साल के लड़कों की संख्या काफी ज्यादा है।
- इंटरनेट पर अडल्ट कंटेंट की भरमार है और इसे एक्सेस करने के लिए किसी भी तरह के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
- स्मार्टफोन और इंटरनेट पर अडल्ट कंटेंट एक्सेस करना बच्चों के लिए और भी आसान हो गया है।
- हालांकि बच्चे इतने स्मार्ट तो हैं ही कि वे सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं। ऐसे में Cookies ही एक ऑप्शन बचता है जिससे आप पता लगा सकें कि आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या देख रहा था।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग-
- ऑनलाइन पोर्न देखने के मामले में 12 से 17 साल के लड़कों की संख्या काफी ज्यादा है।
- इंटरनेट पर अडल्ट कंटेंट की भरमार है और इसे एक्सेस करने के लिए किसी भी तरह के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
- स्मार्टफोन और इंटरनेट पर अडल्ट कंटेंट एक्सेस करना बच्चों के लिए और भी आसान हो गया है।
- हालांकि बच्चे इतने स्मार्ट तो हैं ही कि वे सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं। ऐसे में Cookies ही एक ऑप्शन बचता है जिससे आप पता लगा सकें कि आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या देख रहा था।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग-
- क्रोम ब्राउजर में जाकर Settings में जाएं।
- इसमें स्क्रॉल करके नीचे जाएं और Site Setting ऑप्शन पर टैप करें।
- यहां अगर Cookies ऑप्शन ऑफ है तो इसे ऑन कर दें।
- इसके बाद सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद भी आपको ब्राउज की गई साइट्स के बारे में पता चल जाएगा।
- इसमें स्क्रॉल करके नीचे जाएं और Site Setting ऑप्शन पर टैप करें।
- यहां अगर Cookies ऑप्शन ऑफ है तो इसे ऑन कर दें।
- इसके बाद सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद भी आपको ब्राउज की गई साइट्स के बारे में पता चल जाएगा।
क्या काम करते हैं Cookies-
- ये Cookies यूजर द्वारा विजिट की गई साइट्स, एक्टिविटी और इसपर स्पेंड किए गए समय का इंफॉर्मेशन सेव रखती हैं।
- ये Cookies यूजर द्वारा विजिट की गई साइट्स, एक्टिविटी और इसपर स्पेंड किए गए समय का इंफॉर्मेशन सेव रखती हैं।
इसके अलावा प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स अवेलेबल हैं जिनसे आप किसी की इंटरनेट सर्च पर नजर रख सकते हैं
covenant.eyes ऐप को उस स्मार्टफोन में इंसटॉल कर दें। ये ऐप स्मार्टफोन पर इंटरनेट और ऐप्स यूसेज को मॉनिटर करके उसकी एक रिपोर्ट आपको भेजेगा। अपर आप बच्चे की इंटरनेट एक्टिविटी को अपने सिस्टम पर देखना चाहते हैं तो covenant.eyes साइट एक्सेस करें आगे पढ़े >> होती हे 5 तरह की लड़कियां ऐसे मानेंगी आपकी हर बात attract girls
एंड्रॉइड यूजर्स 'ANDROID' प्रोमो कोड यूज करके 30 दिन के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं
covenant.eyes ऐप को उस स्मार्टफोन में इंसटॉल कर दें। ये ऐप स्मार्टफोन पर इंटरनेट और ऐप्स यूसेज को मॉनिटर करके उसकी एक रिपोर्ट आपको भेजेगा। अपर आप बच्चे की इंटरनेट एक्टिविटी को अपने सिस्टम पर देखना चाहते हैं तो covenant.eyes साइट एक्सेस करें आगे पढ़े >> होती हे 5 तरह की लड़कियां ऐसे मानेंगी आपकी हर बात attract girls
एंड्रॉइड यूजर्स 'ANDROID' प्रोमो कोड यूज करके 30 दिन के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं
ling mudne ka karan
ReplyDelete