एंड्राइड फोन पर फ़ोन नम्बर कैसे ब्लाक करें How To Block Phone Number On Android


मोबाइल पर बार-बार आते calls यूज़र को काफ़ी परेशान कर देते हैं, कई बार तो वो उन calls को उठाना ही नहीं चाहता और कई बार जबरदस्ती में उठाना पड़ता हे. कई बार कोई मजे लेने के लिए भी बार-बार call करता रहता हे. ऐसे में हम परेशान हो जाते हे. लेकिन यदि थोड़ा सी कोशिश करे तो ऐसे calls से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता हैं. हालाँकि कई बार डायलर अलग-अलग नम्बर्स विकल्पों का उपयोग करता हैं. किंतु यह सुरक्षा प्रकिया लगभग हर फ़ोन पर समान रूप से लागू होती हैं. यदि किसी ने हाल ही में आपको कॉल किया है तो Dialer per जाए ओर तीन बिंदु वाले मेन्यू बटन को टच करने के बाद Select की टच करें.
1.आप डायलर या कांटेक्ट्स एप के ज़रिए भी कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

2.ऐसे कॉल करने वाले Caller को चुने ओर अब दोबारा menu को टच करें.

3. इस बार Add to Auto reject List को चुने.

4. अब जब वह कालर दोबारा कॉल करेगा तो आपका फ़ोन उसे अपने आप block कर देगा.

5. आप चाहे तो contacts app पर जाकर ओर ड्रापडाउन मेन्यू से ऐसा ही चयन कर कॉलर को block कर सकते हैं.
6. यदि आपने अपना विचार बदल दिया हो वहीं नम्बर दोबारा खोजे ओर Remove From auto reject list को चुने. अब यह नम्बर दोबारा नंबर block list से बाहर आ जायेगा.

0 Response to "एंड्राइड फोन पर फ़ोन नम्बर कैसे ब्लाक करें How To Block Phone Number On Android"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel